एस्ट्रोलॉजी

New Year Vastu Tips: सुख समृद्धि लाएंगी ये चीजें... नए साल पर लाएं घर, माहौल भी रहेगा खुशनुमा

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • Updated 8:19 PM IST
1/7

नए साल में घर में समृद्धि के लिए हर कोई कई उपाय करता है. साल को बेहतर बनाने के लिए और अपनी किस्मत का ताला खोलने के लिए वास्तु शास्त्र में कई चीजों के बारे में बताया गया है. इन्हें घर लाने से रिद्धि और समृद्धि खुद आपके कदम चूमेगी. 
 

2/7

हाथी की मूर्ति: वास्तु शास्त्र के अनुसार, हाथी की तस्वीर या हाथी की मूर्ति घर में रखने से सकारात्मकता आती है. इससे पारिवार का माहौल भी खुशनुमा रहता है. नए साल पर आप भई अपने घर में ये ला सकते हैं. 
 

3/7

मोर पंख: मोर पंख से रूठी किस्मत भी आपका साथ देने लगती है. माना जाता है कि भगवान कृष्ण को मोरपंख बहुत प्रिय है, इसीलिए ये घर में शुभता लेकर आता है. इससे घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक होती है. 
 

4/7

घर में लाएं शंख: शंख की ध्वनि जहां तक जाती है वहां तक अपनी सकारात्मक ऊर्जा छोड़ती है. नए साल पर अपने घर के मंदिर में इसे रखें. वास्तु के मुताबिक, इससे आर्थिक रूप से मजबूती आती है और व्यापार में भी तरक्की मिलती है. 

5/7

कछुआ: कछुए को भी समृद्धि से जोड़कर  देखा जाता है. ये सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. इससे भी घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. आप नए साल में घर में कछुए की मूर्ति ला सकते हैं. 
 

6/7

लाफिंग बुद्धा: लाफिंग बुद्धा को खुशहाली, सुख, सम्पन्नता से जोड़कर देखा जाता है. कहते हैं कोई लाफिंग बुद्धा गिफ्ट करे तो उसका अलग महत्व होता है. लेकिन आप भी इसे खुद अपने लिए लेकर आ सकते हैं. घर के मेन गेट पर इसे रखें. 

7/7

चांदी का सिक्का: नए साल की शुरुआत आप चांदी का सिक्का खरीदकर कर सकते हैं. इसे भी शुभता का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि इससे जीवन के हर पहलू में सफलता मिलती है. 
 

लेटेस्ट फोटो