मेष (Aries): दौड़ भाग से बचाव करें. वाद विवाद हो सकता है. धन की स्थिति ठीक रहेगी. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग सिलवर है.
वृषभ (Taurus):कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी. वाद-विवाद समाप्त होंगे. यात्रा करने से बचें. सूर्य देव को जल अर्पित करें. शुभ रंग नारंगी है.
मिथुन (Gemini): महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा. तनाव और दबाब कम होगा. परिवार में शांति रहेगी. मां लक्ष्मी की उपासना करें. शुभ रंग पीला है.
कर्क (Cancer): जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. रिश्तों की समस्या हल होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. शुभ रंग सफेद है.
सिंह (Leo): परिवार में वाद-विवाद हो सकता है. करियर में तनाव की स्थिति आ सकती है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग गुलाबी है.
कन्या (Virgo): जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. नौकरी में तरक्की होगी. वाहन सावधानी से चलाएं. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग हरा है.
तुला (Libra): स्वास्थ्य में सुधार होगा. परिवार में शांति रहेंगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. शुभ रंग लाल है.
वृश्चिक (Scorpio): मान-सम्मान बढ़ेगा. किसी पुरानी समस्या का हल निकल जाएगा. काम की अधिकता रहेगी. शुभ रंग क्रीम है.
धनु (Sagittarius): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन के लेन-देन में सावधानी रखें. किसी मित्र के सहयोग से लाभ मिलेगा. शुभ रंग धानी है.
मकर (Capricon):समस्याएं हल होती जाएगी. करियर में कुछ नवीन कार्य होगा. स्वास्थ्य पर ध्यान बनाए रखें. शनि मंत्र का जप करें. शुभ रंग नीला है.
कुंभ (Aquarius): काम का दबाब कम होगा. कोई शुभ सूचना मिलेगी. संत्तान की चिंता दूर होगी. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग आसमानी है.
मीन (Pisces): सेहत की स्थिति ठीक रहेगी. नौकरी में सुधार होगा. कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग सुनहरा है.