राशिफल

आज का राशिफल 13 जनवरी 2025: सिंह और तुला राशि के लोगों के धन लाभ के योग बन रहे हैं, जानें बाकी राशियों का कैसा रहेगा दिन

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • Updated 12:00 AM IST
1/12

मेष (Aries): स्वास्थ्य कुल मिलाकर ठीक रहेगा. धन लाभ के योग हैं. छोटी यात्रा के योग हैं. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग लाल है.

2/12

वृषभ (Taurus): स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. धन लाभ के योग हैं. परिवार में शांति रखें. धन का दान करें. आज का शुभ रंग क्रीम है.

3/12

मिथुन (Gemini): मानसिक तनाव दूर होगा. पारिवारिक मामलों में सुधार होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग हरा है.

4/12

कर्क (Cancer): मानसिक तनाव हो सकता है. वाहन सावधानी से चलायें. किसी मित्र की सलाह से सुधार होगा. चावल का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.

5/12

सिंह (Leo): धन लाभ के योग बन रहे हैं. करियर में लाभ हो सकता है. विवाह तय हो सकता है. धन का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.

6/12

कन्या (Virgo): मानसिक तनाव कम होता जाएगा. करियर में लाभ होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग हरा है.

7/12

तुला (Libra): धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार में थोड़ा समय दें. अभी भी स्वास्थ्य पर ध्यान बनाये रखें. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग गुलाबी है.

8/12

वृश्चिक (Scorpio): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में शांति रखें. बड़े निर्णय अभी टाल दें. चावल का दान करें. आज का शुभ रंग नारंगी है.

9/12

धनु (Sagittarius): करियर में सफलता के योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. यात्रा हो सकती है. धन का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.

10/12

मकर (Capricorn): सेहत अच्छी बनी रहेगी. करियर में सफलता के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग आसमानी है.

11/12

कुंभ (Aquarius): स्वास्थ्य में सुधार होता जाएगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. जल्दबाजी में कोई काम न करें. धन का दान करें. आज का शुभ रंग नीला है.

12/12

मीन (Pisces): करियर में तनाव मत पालें. रिश्तों में समस्या हो सकती है. वाहन सावधानी से चलायें. चावल का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.

लेटेस्ट फोटो