मेष (Aries): सेहत की स्थिति अच्छी रहेगी. संपति के मामलों में लाभ होगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग लाल है.
वृषभ (Taurus): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन के लेन-देन में सावधानी रखें. काम में जल्दबाजी ना करें. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. शुभ रंग सफेद है.
मिथुन (Gemini): धन लाभ के योग बन रहे हैं. बड़े पद की प्राप्ति के योग हैं. दौड़-भाग बढ़ी रहेगी. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग हरा है.
कर्क (Cancer): करियर की स्थिति में सुधार होगा. कोई पुरानी ईच्छा पूरी होगी. मान-सम्मान यश की प्राप्ति होगी. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग सफेद है.
सिंह (Leo): करियर में सुधार होगा. सेहत की स्थिति अच्छी रहेगी. प्रियजनों से मुलाकात होगी. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
कन्या (Virgo): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करियर में समस्या हो सकती है. संतान की चिंता हो सकती है. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. शुभ रंग धानी है.
तुला (Libra): विवाह तय हो सकता है. धन प्राप्ति में सरलता रहेगी. मित्र के सहयोग से लाभ होगा. किसी निर्धन को धन का धन का दान करें. शुभ रंग क्रीम है.
वृश्चिक (Scorpio): धन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. नौकरी में लाभ हो सकता है. काफी दौड़-भाग रहेगी. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग लाल है.
धनु (Sagittarius): शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग पीला है.
मकर (Capricorn): अनावश्यक वाद-विवाद से बचें. पारिवारिक समस्याएं हो सकती है. निर्णयों में जल्दबाजी ना करें. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. शुभ रंग फिरोजी है.
कुंभ (Aquarius): धन लाभ के योग हैं. कार्य के क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. पारिवारिक स्थिति में सुधार होगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग नीला है.
मीन (Pisces): रिश्तों की समस्या हल होगी. सेहत में सुधार होगा. करियर में सफलता के योग हैं. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग सुनहरा है.