राशिफल

Aaj Ka Bhavishyafal 17 September 2022 : वृषभ, सिंह और कुंभ राशि वालों की जिम्मेदारियां बढ़ेगी,जाने बाकी राशियों का हाल

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2022,
  • Updated 10:53 PM IST
-मेष राशिफल ( ARIES Horoscope) 17 सितंबर 2022
1/12

मेष (Aries): नौकरी में लाभ के योग हैं, धन लाभ के योग हैं. संपत्ती कार्य कर सकते हैं. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग गुलाबी है. 
 

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope) 17 सितंबर 2022
2/12

वृषभ राशिफल: स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी, संपत्ती कार्य कर सकते हैं, जीवन साथी से लाभ होगा. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग आसमानी है.

3/12

मिथुन राशिफल: स्वास्थ्य का ध्यान रखें, करियर में लापरवाही ना करें, वाहन सावधानी से चलाएं, शनि मंत्र का जप करें. शुभ रंग हरा है.

4/12

कर्क राशिफल:दिन भर दौड़ भाग करनी पड़ेगी, रोजगार के प्रयास सफल होंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग पीला है.
 

5/12

सिंह राशिफल: सेहत अच्छी हो जाएगी, नौकरी में दबाव से राहत मिलेगी. विवाह तय हो सकता है. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग लाल है.

6/12

कन्या राशिफल : परिवार में खुशहाली आएगी, धन लाभ के योग बन रहे हैं. कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. शुभ रंग धानी है.

7/12

तुला राशिफल: यात्रा करने में सावधानी रखें, वाणी और स्वभाव पर नियंत्रण रखें. जल्दीबाजी में कोई निर्णय ना लें. शनि मंत्र का जप करें. शुभ रंग नारंगी है.

8/12

वृश्चिक राशिफल : कोई पुरानी समस्या हल हो जाएगी, मनोदशा में सुधार होगा. संपत्ति का लाभ हो सकता है. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग हरा है.

9/12

धनु राशिफल: धन का लाभ होगा, अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. रुका हुआ काम पूरा होगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग आसमानी है. 
 

10/12

मकर राशिफल: करियर के मामले में सुधार होगा, कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी. जिम्मेदारियों से परेशान ना हो, खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग सफेद है. 
 

11/12

कुंभ राशिफल: स्वास्थ्य का ध्यान रखें, काम में व्यस्तता रहेगी, काम टालने से बचाव करें. शनि मंत्र का जप करें. शुभ रंग फिरोज़ी है
 

12/12

मीन राशिफल: काम में व्यस्तता रहेगी, धन लाभ के योग हैं. मानसिक चिंताएं दूर होंगी, किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग पीला है.

लेटेस्ट फोटो