मेष (Aries): स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन की स्थिति ठीक रहेगी. छोटी छोटी बातों पर परेशान न हों. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग हरा है.
वृषभ (Taurus): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यर्थ का तनाव रह सकता है. परिवार में शांति बनाये रखें. शनि मन्त्र का जप करें. शुभ रंग सफ़ेद है.
मिथुन (Gemini):नौकरी की स्थितियों में सुधार होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. काम में व्यस्तता बनी रहेगी. धन का दान करें. शुभ रंग गुलाबी है.
कर्क (Cancer): करियर की स्थिति बेहतर होगी. धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. हनुमान जी की उपासना करें. शुभ रंग लाल है.
सिंह (Leo): स्वास्थ्य अच्छा होता जायेगा. धन लाभ के योग हैं. रुके हुये काम पूरे होंगे. धन का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
कन्या (Virgo): वाद विवाद से बचाव करें. धन के खर्चे परेशान करेंगे. पारिवारिक समस्यायें हो सकती हैं. शनि मन्त्र का जप करें. शुभ रंग क्रीम है.
तुला (Libra): धन के मामले धीरे धीरे बेहतर होंगे. कैरियर की समस्याएं हल होंगी. परिवार में शुभ कार्य होंगे. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग गुलाबी है.
वृश्चिक (Scorpio): धन की समस्यायें हल होंगी. सेहत की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है. धन का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
धनु (Sagittarius): धन की स्थिति में सुधार होगा. करियर की समस्या दूर होगी. यात्राओं में सावधानी रखें. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग पीला है.
मकर (Capricorn):ऑफिस के मामलों में सावधानी रखें. वाहन दुर्घटना से बचाव करें. लिखा पढ़ी में सावधानी रखें. शनि मन्त्र का जप करें. शुभ रंग आसमानी है.
कुंभ (Aquarius): काम का दबाव बना रहेगा. धन की समस्याएं हल होंगी. धर्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा. धन का दान करें. शुभ रंग नीला है.
मीन (Pisces): मानसिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार का सहयोग बना रहेगा. आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग आसमानी है.