मेष (Aries): खूब व्यस्तता रहेगी. नौकरी में परिवर्तन और पदोन्नति हो सकती है. धन आसानी से मिलेगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग नीला है.
वृषभ (Taurus): करियर में बड़ा अवसर मिलेगा. संपंत्ति की समस्य हल होगी. पुराना फंसा हुआ धन मिल सकता है. मां लक्ष्मी को फूल अर्पित करें. शुभ रंग आसमानी है.
मिथुन (Gemini): सेहत बिगड़ सकती है. परिवार में विवाद हो सकता है. किसी महिला के सहयोग से लाभ होगा. किसी निर्धन को सफेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग सुनहरा है.
कर्क (Cancer): धन लाभ के उत्तम योग हैं. शिक्षा में सफलता मिलेगी. संत्तान पक्ष की उन्नति होगी. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग लाल है.
सिंह (Leo): करियर में सफलता के योग हैं. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगे. किसी पुरानी समस्या को हल निकल जाएगा. मां लक्ष्मी को फूल अर्पित करें. शुभ रंग क्रीम है.
कन्या (Virgo): करियर के मामले हल होंगे. संपंत्ति के कार्य करने के योग हैं. जीवन में नए अवसर मिलेंगे. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग धानी है.
तुला (Libra): मानसिक चिंता बढ़ सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खान-पान में सावधानी रखें. किसी निर्धन को सफेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग सफेद है.
वृश्चिक (Scorpius): नौकरी की स्थिति में सुधार होगा. धन की स्थिति ठीक रहेगी. शिक्षा में सफलता के योग हैं. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग गुलाबी है.
धनु (Sagittarius): नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. नौकरी में तरक्की होगी. परिवार में रिश्ते अच्छे होंगे. मां लक्ष्मी को फूल अर्पित करें. शुभ रंग हरा है.
मकर (Capricorn): नौकरी में पद का परिवर्तन होगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग सिलवर है.
कुंभ (Aquarius): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जल्दबाजी में निर्णय ना लें. महत्वपूर्ण काम अभी टाल दें. किसी निर्धन को सफेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
मीन (Pisces): करियर में सफलता मिलेगी. रूके हुए काम पूरे होंगे. कोई शुभ सूचना मिलेगी. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग पीला है.