मेष (Aries): स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. विवाह के मामले में विलम्ब होगा. महत्वपूर्ण काम अभी टाल दें. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. शुभ रंग सफेद है.
वृषभ (Taurus): संपत्ति लाभ के योग हैं. करियर में नयी शुरुआत हो सकती है . वाहन का लाभ हो सकता है. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग लाल है.
मिथुन (Gemini): सेहत में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग हरा है.
कर्क (Cancer): रुका हुआ धन प्राप्त होगा. मानसिक चिंतायें समाप्त होंगी . करियर में नये अवसर मिलेंगे. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग क्रीम है.
सिंह (Leo): धन हानि से बचाव करें. स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. परिवार में विवादों से बचाव करें. गाय हो हरा चारा खिलायें. शुभ रंग नारंगी है.
कन्या (Virgo): आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रुके हुए काम बन जाएंगे संतान की चिंता समाप्त होगी. किसी निर्धन को धन का दान करें . शुभ रंग पीला है.
तुला (Libra): स्वास्थ्य अच्छा होता जायेगा. काम में सफलता मिलेगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग नीला है.
वृश्चिक (Scorpio): करियर में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. वाहन सावधानी से चलायें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग आसमानी है.
धनु (Sagittarius): व्यर्थ के विवादों से बचाव करें. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी. काम टालने से बचाव करें . गाय को हरा चारा खिलायें. शुभ रंग पीला है.
मकर (Capricorn): आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. पारिवारिक समस्यायें हल होंगी. जल्दबाजी से काम न करें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग लाल है.
कुंभ (Aquarius): करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. परिवार में खुशहाली आएगी. व्यस्तता काफी बढ़ी रहेगी. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें . शुभ रंग सफेद है.
मीन (Pisces): करियर में सफलता मिलेगी. रिश्तों की समस्या हल होगी. जल्दबाज़ी में काम करने से बचाव करें. खाने की वस्तु का दान करें
शुभ रंग हरा है.