राशिफल

आज का राशिफल 25 मार्च 2025: मिथुन और कुंभ राशि के जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें, जानें बाकी राशियों का कैसा रहेगा दिन

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • Updated 12:03 AM IST
1/12

मेष (Aries): करियर में सफलता मिलेगी. रुके हुये काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. भगवान को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग क्रीम है. 
 

2/12

वृषभ (Taurus): धन लाभ के योग हैं. महत्वपूर्ण काम बन जायेंगे. काम की अधिकता रहेगी. धन का दान करें. शुभ रंग हरा है. 

3/12

मिथुन (Gemini): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लिखा पढ़ी में सावधानी रखें. वाद विवाद से बचाव करें. गुड़ का दान करें. शुभ रंग सफ़ेद है. 
 

4/12

कर्क (Cancer):स्वास्थ्य और मन ठीक रहेगा. रुके हुये काम पूरे होंगे. धन लाभ के योग हैं. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग लाल है. 
 

5/12

सिंह (Leo): मानसिक चिंता दूर होगी. संतान पक्ष की उन्नति होगी. रुके हुये काम पूरे होंगे. हनुमान जी की उपासना करें. शुभ रंग हरा है. 
 

6/12

कन्या (Virgo):पारिवारिक समस्या हल होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. काम की अधिकता रहेगी. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग क्रीम है. 
 

7/12

तुला (Libra): व्यर्थ की चिंता हो सकती है. अनावश्यक विवाद हो सकता है. धन हानि से बचाव करें. गुड़ का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
 

8/12

वृश्चिक (Scorpio): धन लाभ के उत्तम योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. कोई शुभ सूचना मिलेगी. धन का दान करें. शुभ रंग पीला है. 
 

9/12

धनु (Sagittarius):महत्वपूर्ण कार्य बन जायेंगे. धन लाभ के उत्तम योग हैं. काम का बोझ बढ़ा रहेगा. हनुमान जी की उपासना करें. शुभ रंग मकर है. 
 

10/12

मकर (Capricorn): महत्वपूर्ण काम बन जायेंगे. करियर में सफलता मिलेगी. धन लाभ के योग हैं. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग नीला है. 

11/12

कुंभ (Aquarius): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में अशांति से बचें. महत्वपूर्ण निर्णय अभी टाल दें. गुड़ का दान करें. शुभ रंग पीला है. 
 

12/12

मीन (Pisces): करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. काम की रुकावट दूर होगी. धन लाभ के योग हैं. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग लाल है.
 

लेटेस्ट फोटो