Marriage Horoscope 2022: 5 राशियों के लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है नया साल, शादी के बनेंगे योग

Marriage Horoscope 2022: नया साल पांच राशि के जातकों के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है. अगर कोई लंबे समय से जीवनसाथी का इंतजार कर रहा है, तो उनके लिए यह साल शुभ साबित होगा. शादी के योग तभी बनते हैं जब शनि और बृहस्पति का आशीर्वाद होता है. आने वाले साल में 5 राशि के जातकों पर शनि और बृहस्पति की कृपा रहने वाली है.

सांकेतिक तस्वीर
आशुतोष रंजन
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:39 AM IST
  • कृर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए 2022 होगा शुभ
  • विवाह के लिए इंतजार कर रहे इन राशि के जातकों को मिलेगी खुशखबरी
  • 5 राशि के जातकों पर शनि और बृहस्पति की कृपा बरसेगी

Marriage Horoscope 2022: 2021 अपने ढलान पर है और नया साल दस्तक देने वाला है. लोगों को नए साल से उम्मीदें भी बहुत है कि आखिर नया साल उनके लिए कैसा होगा. किसी को उम्मीद है कि उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी तो कोई अपने करियर को लेकर आस लगाए बैठा है. लेकिन, ऐसे कई लोग हैं जो कुंवारे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके लिए नया साल खुशियां लेकर आएगा. तो बता दें कि कुछ राशियों के लोग जो अब तक अविवाहित हैं और लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, उन्हें नए साल में खुशखबरी मिल सकती है. 5 राशि के जातकों के लिए शादी के योग बन रहे हैं.

ज्योतिषाचार्य नागेंद्र पांडे बताते हैं कि शादी के योग तभी बनते हैं जब शनि और बृहस्पति का आशीर्वाद होता है. आने वाले साल में 5 राशि के जातकों पर शनि और बृहस्पति की कृपा रहने वाली है. कृर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों पर इस साल शनि और बृहस्पति की कृपा बरसेगी.

  • कर्क(Cancer)


इस राशि के जातकों को नए साल में खुशखबरी मिल सकती है. अगर आप लंबे समय से अपने लिये हमसफर ढूंढ रहे हैं तो ये साल आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. अप्रैल की शुरुआत में आपको खुशखबरी मिल सकती है. ऐसी संभावना बन रही है कि जुलाई तक आपकी शादी हो सकती है. प्रेम विवाह करने वाले जातकों के लिए भी यह साल बहुत अच्छा साबित होगा.

  • सिंह(Leo)


सिंह राशि के जातकों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आएगा. अप्रैल से लेकर जुलाई महीने के बीच आपको शादी से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है. अप्रैल में शनि आपके विवाह भाव में गोचर करेंगे और जुलाई तक यहीं रहेंगे. ये तीन महीने विवाह के प्रबल योग हैं. यह भी संभव है कि इस दौरान आपका रिश्ता तय हो जाए और शादी कुछ वक्त बाद हो.

  • कन्या(Virgo)


कन्या राशि के जातकों के लिए नए साल में शादी के योग बनेंगे. शनि और बृहस्पति की कृपा आप पर पूरी तरह से बनी रहेगी. साल के शुरुआती तीन महीने काफी महत्वपूर्ण रहेंगे. इस दौरान रिश्ता तय हो सकता है और एक लंबा इंतजार आपकी जिंदगी में खत्म होगा. रिश्ता तय होने के बाद शादी की प्रबल संभावना भी जल्द दिख रही है.

  • वृश्चिक(Scorpio)


लंबे समय से जीवनसाथी की तलाश कर रहे वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी नया साल खुशखबरी लेकर आने वाला है. ज्योतिषाचार्य यह बताते हैं कि इस राशि के जातकों को पार्टनर खोजने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. जुलाई के बाद सारी चीजें अनुकूल होगी. जुलाई के बाद ही शनि और बृहस्पति दोनों की दृष्टि इस राशि पर पड़ेगी.

  • मीन(Pisces)
     

अप्रैल के बाद इस राशि के जातकों पर शनि और बृहस्पति की नजर पड़ेगी. तभी विवाह का संयोग बनेगा. अप्रैल के बाद रिश्ता तय होगा और तुरंत ही आप विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. लंबे समय से प्रेम संबंध वाले लोगों के लिए भी नया साल शादी के बंधन में बंधन के लिए काफी शुभ है.

Read more!

RECOMMENDED