मई 2025 का महीना मेष राशि वालों के लिए कुछ खास संदेश लेकर आया है. ये महीना न तो पूरी तरह से खराब कहा जा सकता है, न ही अत्यधिक शुभ. यानी कुल मिलाकर यह महीना मिले-जुले अनुभवों से भरा होगा. ग्रहों की चाल आपके जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों को कैसे प्रभावित करेगी? आइए विस्तार से जानते हैं…
इस महीने सूर्य, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और शनि जैसे प्रमुख ग्रह आपकी राशि और भावों में अदला-बदली करेंगे. मई के पहले भाग में सूर्य उच्च का रहेगा, जो आपको थोड़ी ऊर्जा और आत्मविश्वास देगा. लेकिन जैसे-जैसे महीना आगे बढ़ेगा, सूर्य का प्रभाव थोड़ा कमजोर होता जाएगा.
विदेश और फील्ड वर्क वालों को फायदा
मई के महीने में शनि बारहवें भाव में स्थित रहेगा, जो सामान्यतः अच्छा संकेत नहीं माना जाता. खासकर वे लोग जो ऑफिस में बैठकर काम करते हैं, उन्हें परिणामों से संतुष्ट नहीं होना पड़ सकता है. लेकिन जो लोग विदेश में काम कर रहे हैं, या बार-बार यात्रा करते हैं उन्हें बेहतर फल मिलेंगे.
फील्ड वर्क या बाहर जाकर काम करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यात्राएं लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं. वहीं, नौकरीपेशा लोगों को भी मेहनत के अनुरूप परिणाम भले ही देर से मिलें, लेकिन पूरी तरह से खाली हाथ नहीं रहेंगे.
बचत बनी रहेगी, लेकिन खर्च भी रोकना होगा
लाभ भाव का स्वामी शनि बारहवें भाव में है, जो संकेत देता है कि कमाई तो होगी लेकिन खर्च भी उसी अनुपात में होंगे. महीने की शुरुआत में कुछ अनचाहे खर्च सामने आ सकते हैं- जैसे घर की मरम्मत, मेडिकल खर्च, या किसी रिश्तेदार की सहायता.
हालांकि शुक्र उच्च का होकर संचित धन की रक्षा करेगा. इसका मतलब है कि अगर आपने पहले से कोई सेविंग की है, तो वह सुरक्षित रहेगी. लेकिन इस महीने नया पैसा बचाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. कुल मिलाकर फाइनेंशियली यह महीना संतुलित रह सकता है, यदि आप सोच-समझकर खर्च करें.
मौसम और ग्रहों का असर, सावधानी जरूरी
आपके राशि स्वामी मंगल नीच का होकर स्वास्थ्य में बाधाएं उत्पन्न कर सकते हैं. गर्मी और बदलते मौसम की वजह से जुकाम, बुखार या ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. विशेषकर दिल और सीने से जुड़ी तकलीफें हो सकती हैं.
सूर्य का गोचर भी लग्न में होगा, जो कुछ मानसिक तनाव दे सकता है. ऐसे में आपको नियमित योग, ध्यान और खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा. किसी भी पुरानी बीमारी को हल्के में न लें.
मर्यादा रखेंगे तो संबंध मजबूत रहेंगे
पंचम भाव का स्वामी सूर्य उच्च का होकर प्रेम संबंधों में अनुकूलता ला सकता है, लेकिन शर्त यह है कि आप अपने व्यवहार में मर्यादा बनाए रखें. जो लोग रिश्तों को ईमानदारी और सम्मान से निभा रहे हैं, उनके लिए यह समय प्यार भरा हो सकता है.
विवाहित लोगों के लिए भी यह महीना बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं है, लेकिन मंगल की दृष्टि कभी-कभी तकरार का कारण बन सकती है. यहां भी संवाद और समझदारी से काम लेना बेहतर रहेगा.
सुकून के पल मिल सकते हैं
पारिवारिक मामलों में यह महीना तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा. आपके दूसरे भाव का स्वामी शुक्र उच्च का रहेगा, जिससे परिवार में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी. बृहस्पति भी पहले हिस्से में आपके लिए सहयोगी साबित हो सकते हैं.
हालांकि, महीने के मध्य में कुछ मतभेद उभर सकते हैं, विशेषकर भाई-बहनों के साथ. ऐसे में आपको संयम से काम लेने की जरूरत होगी. बड़ों की बात मानना और पारिवारिक मुद्दों पर शांतिपूर्वक चर्चा करना लाभकारी रहेगा.