Cancer Monthly Horoscope December 2023: इस महीने कर्क राशि के लोगों के आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा, प्रेम संबंधों में नोक-झोंक हो सकती है

कर्क मासिक राशिफल: इस माह आपके करियर, आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस महीने आठवें भाव में शनि देव और नौवें भाव में राहु महाराज की उपस्थिति के कारण आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है, जिससे तबियत ख़राब हो सकती है.

कर्क मासिक राशिफल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

दिसंबर मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस महीने आपको अपने करियर, आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. करियर के लिहाज से देखें तो चंद्र राशि से दसवें भाव में देव गुरु बृहस्पति का गोचर होने के कारण हो सकता है कि आप नौकरी बदलने पर मजबूर हो जाएं या बेहतर अवसरों की तलाश में लग जाएं, क्योंकि इस माह के दौरान करियर में कई चुनौतियां आने की आशंका है. दूसरी ओर, सातवें भाव के स्वामी के रूप में शनि देव आठवें भाव में विराजमान हैं, जो कि आपके ऊपर नौकरी का दबाव बढ़ा सकते हैं. शनि देव की इस स्थिति के कारण आशंका है कि किसी यात्रा के दौरान आपको धन हानि हो सकती है. इसके अलावा रिश्तों में भी टकराव की संभावना बन सकती है क्योंकि सातवां भाव साझेदारी का भाव होता है. ऐसे में यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो वह भी प्रभावित होने के योग बनेंगे.

इस महीने केतु महाराज की उपस्थिति चौथे भाव में है, इसलिए परिवार में परेशानियां खड़ी होने की संभावना ज़्यादा है. हो सकता है कि आपके परिवार में ज़मीन-जायदाद को लेकर कोई बखेड़ा खड़ा हो जाए. सूर्य देव दूसरे भाव के स्वामी के रूप में आपके चौथे भाव में मौजूद हैं, जिसके प्रभावस्वरूप आर्थिक और पारिवारिक समस्याएं बढ़ने के योग बनेंगे. ऐसे में संभव है कि आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी, परिवार में कलेश की संभावना बढ़ेगी और प्रेम जीवन भी प्रभावित होने के आसार रहेंगे. इसके बाद तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी के रूप में बुध महाराज चौथे भाव में स्थित होंगे, इनके कारण परिवार में संपत्ति को लेकर कलह मच सकती है. ऐसे में हो सकता है कि आपको ऐसा लगने लगे कि अब घर छोड़ देना चाहिए.

आइए विस्तारपूर्वक जानते हैं कि दिसंबर का यह महीना आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कैसा रहने वाला है और आपको किस तरह के परिणामों की प्राप्ति होगी.

कार्यक्षेत्र

करियर के दृष्टिकोण से, इस महीने आपको अपने कार्यस्थल पर अत्याधिक कार्यभार और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि देव गुरु बृहस्पति चंद्र राशि से दसवें भाव में बैठे हुए हैं. शनि देव आठवें भाव के स्वामीस्वरूप आठवें भाव में ही स्थित हैं, इनके कारण उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो हाई लेवल की जॉब करने का लक्ष्य रखते हैं. आप में कुछ जातकों की नौकरी जा सकती है और कुछ लोग अच्छी नौकरी पाने के लिए नौकरी बदल सकते हैं. चूंकि शनि देव वक्री अवस्था में हैं, इसलिए करियर से संबंधित मिलने वाले लाभों और पुरस्कारों में देरी हो सकती है.

मंगल देव दसवें भाव के स्वामी के रूप में तीसरे और चौथे भाव में स्थित होंगे. ऐसे में आपको अपने विकास में कुछ बाधाएं महसूस हो सकती हैं. यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो हो सकता है कि इस महीने आपको मार्केट में प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिले और ऐसे में आप अपेक्षित लाभ अर्जित कर पाने में असफल हो जाएं. आपको सलाह दी जाती है कि इस माह के दौरान किसी नए बिज़नेस में भाग्य न आजमाएं क्योंकि उम्मीद से कम लाभ होने की संभावना बन रही है.

आर्थिक

आर्थिक रूप से देखा जाए तो यह महीना आपके लिए औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि आठवें भाव में शनि देव, दसवें भाव में देव गुरु बृहस्पति और नौवें भाव में राहु महाराज विराजमान हैं. बृहस्पति की दसवें भाव में स्थिति के कारण हो सकता है कि कोई आपसे पैसे मांगे और आप मदद के तौर पर धन दे दें और इस वजह ख़र्चों को मैनेज कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा. देव गुरु बृहस्पति के कारण ही आपके नौकरी में बदलाव होने के योग बनेंगे, जिससे आर्थिक प्रगति बाधित हो सकती है. 17 नवंबर 2023 से दूसरे भाव के स्वामी सूर्य देव पांचवें भाव में स्थित हैं, इसके कारण आपको नवंबर माह के आधे से लेकर 15 दिसंबर 2023 तक धन लाभ होने के योग बनेंगे.

इस महीने आपको धन लाभ अर्जित करने के लिए कई प्रयास करने की आवश्यकता होगी चूंकि फ़िज़ूलख़र्ची बढ़ सकती है. साथ ही अचानक से धन हानि होने की भी आशंका है. जो लोग खुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति के कारण कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जाहिर है कि लाभ कमाने में आपको परेशानियों का अनुभव होगा. आठवें भाव में शनि देव की उपस्थिति के प्रभावस्वरूप अधिक मात्रा लाभ अर्जित कर पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है. अतः आपको सलाह दी जाती है कि यदि आप किसी नए व्यवसाय में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल कुछ वक़्त के लिए रुक जाएं क्योंकि समय अनुकूल नहीं है.

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस महीने आठवें भाव में शनि देव और नौवें भाव में राहु महाराज की उपस्थिति के कारण आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है, जिससे तबियत ख़राब हो सकती है. तीसरे भाव में केतु महाराज के होने से आपके भाई-बहनों के स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना है. शनि देव आठवें भाव से आपके दूसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिसके कारण आपके दांतों में दर्द, पैरों में दर्द और आंखों में जलन की समस्या हो सकती है. छठे भाव के स्वामी के रूप में देव गुरु बृहस्पति दसवें भाव में बैठे होंगे, जिससे घबराहट और चिंता जैसी समस्याएं होने की आशंका है. आपको सलाह दी जाती है कि अपने खानपान और जीवनशैली के प्रति विशेष सावधानी बरतें और प्रतिदिन योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि ज़रूर करें.

प्रेम व वैवाहिक

इस महीने सातवें भाव के स्वामी के रूप में आठवें भाव में शनि और दसवें भाव में बृहस्पति की उपस्थिति के कारण, आपको अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन में परेशानी महसूस हो सकती है. ऐसे में हो सकता है कि आपके प्रेम संबंध में आपसी समझ की कमी आ जाए. दूसरी ओर इस महीने की 16 तारीख से मंगल देव पांचवें भाव के स्वामी के रूप में पांचवें भाव में विराजमान होंगे, इसलिए आशंका है कि प्रिय के साथ आपकी नोक-झोंक हो सकती है. इस माह के दौरान शुक्र देव आपके तीसरे और चौथे भाव में स्थित होंगे, इनके कारण परिवार में कुछ विवाद पैदा होने की आशंका है. ऐसे में आपका प्रेम और वैवाहिक जीवन भी प्रभावित होने की संभावना बढ़ेगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह महीना औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा. अच्छे परिणाम देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता होगी.

पारिवारिक

पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस महीने शनि देव की प्रतिकूल स्थिति के कारण, आपके परिवार का माहौल अशांत हो सकता है. हो सकता है कि परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल न रहे या फिर आपसी सहयोग में कमी आ जाए. दूसरी ओर, दसवें भाव में विराजमान देव गुरु बृहस्पति, परिवार के सदस्यों के बीच वाद-विवाद और आपसी झड़प का कारण बन सकते हैं क्योंकि इनकी वजह से परिवारजनों में अहंकार बढ़ सकता है. इसके अलावा चौथे भाव के स्वामी शुक्र देव तीसरे और चौथे भाव में स्थित होंगे, इनके कारण आपके परिवार में कुछ ऐसे संवेदनशील मुद्दे हो सकते हैं, जो जीवनसाथी के साथ संबंध में गलतफहमियां पैदा कर सकते हैं. आपको सलाह दी जाती है कि इस महीने बहुत ही समझदारी से काम लें और विनम्रता के साथ समस्याओं को हल करने की कोशिश करें.

उपाय - प्रतिदिन 20 बार “ॐ चंद्राय नमः” का जाप करें. सोमवार के दिन चंद्रमा की पूजा करें.

 

Read more!

RECOMMENDED