Weekly Horoscope Sagittarius 10-16 February 2025: धनु राशि के जातकों के उत्साह और एनर्जी होगी कम, हो सकता है ये फायदा

Weekly Horoscope 10 February to 16 February 2025: इस हफ्ते धनु राशि के जातक ऑफिस में ऊर्जावान और उत्साहित नहीं रहेंगे. इसका असर उनके करियर पर पड़ेगा. जातकों को मन को शांत रखना होगा. इस हफ्ते जातकों को उम्मीद के मुताबिक निवेश से लाभ नहीं मिलेगा.

Sagittarius Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को निराशा हो सकती है. इसलिए इस समय खुद को शांत रखना है और खुद को स्वस्थ रखना है. इस हफ्ते निवेश से उम्मीद के मुताबिक लाभ नहीं होगा. लेकिन इस लाभ से जातक संतुष्ट रहेंगे. इस हफ्ते पारिवारिक मोर्चे पर छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती है. कार्यस्थल पर जातक के उत्साह और ऊर्जा में कमी देखने को मिलेगी.

शांत रहने का समय-
धनु राशि के जातकों को पॉजिटिव सोच रखने की जरूरत है, क्योंकि इस हफ्ते जातक के मन में निराशा का भाव आ सकता है. जातक निराश हो सकते हैं. इसलिए जातकों को इस समय खुद को शांत रखना है और जितना संभव हो सके, स्वस्थ रहने के लिए काम करना है. जातक जितना खुद को स्वस्थ रखेंगे, उतना ही उनका फायदा होगा.

प्लान बनाकर करना होगा काम-
जातकों के लिए आर्थिक लिहाज से ये समय कुछ खास नहीं है. जातकों को उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं होगा. इस हफ्ते जातकों को निवेश से उतना लाभ नहीं मिलेगा, जितना आपने उम्मीद की थी. हालांकि जातक अपनी प्रगति से संतुष्ट होंगे और कारोबार में और निवेश का फैसला करेंगे. अगर जातक उचित योजनाओं के साथ काम करेंगे तो कम समय में लाभ दोगुना हो सकता है.

परिवार में आ सकती हैं परेशानियां-
धनु राशि के जातकों को पारिवारिक मोर्चे पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जातकों को सलाह दी जाती है कि वो पारिवारिक शांति बनाए रखने के लिए संतुलन करें. जातकों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान परिवार के सदस्यों से कुछ कहते समय सोच-समझकर शब्दों का इस्तेमाल करें.

जातक में एनर्जी की कमी-
इस हफ्ते जातकों में ऑफिस में एनर्जी की कमी देखने को मिलेगी. जातक कार्यस्थल पर उत्साह में नहीं रहेंगे. इसका असर जातक के करियर पर पड़ेगा. जातक इस हफ्ते खुद को ऊर्जावान और उत्साहित रखने के लिए पसंदीदा गाना सुन सकते हैं या कोई पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं.
धनु राशि के छात्रों को इस हफ्ते मन में बिना मतलब का संदेह नहीं रखना चाहिए. जातक को पढ़ाई को लेकर उठ रहे सवालों का समाधान करना होगा.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को शनिवार को गरीब महिलाओं को भोजन करना होगा. इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र दान करना होगा. इससे जातक के काम में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED