21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह धनु राशि के जातकों के लिए हेल्थ के लिहाज से बेहतर रहने वाला है. इस हफ्ते जातक बेहतर महसूस करेंगे. इस हफ्ते जातक को अटका धन वापस मिल सकता है. जातकों को इस बात का ध्यान देना होगा कि उनके किसी करीबी को जातक के व्यवहार से ठेस ना पहुंचे. जातकों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी फैमिली के लिए समय निकालें. करियर में काम को पूरा करने के लिए जातकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि जातकों को सीनियर की मदद मिलेगी.
बेहतर होगी सेहत-
धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता सेहत के लिए लिहाज से बेहतर रहने वाला है. जातक की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. जिससे जातक बेहतर महसूस करेंगे. जातक इस हफ्ते पुरानी बीमारियों से मुक्ति पा सकेंगे. इसके साथ ही जातक का जीवन ऊर्जा से भरपूर रहेगा.
मिल सकता है अटका हुआ धन-
धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता आर्थिक तौर पर बेहतर रहने वाला है. कई जातकों ने काफी समय से कर्ज दिया हुआ है, लेकिन वापस नहीं मिल रहा है तो ये समय उनके लिए बेहतर है. जातक को अटका हुआ धन मिल सकता है. जातकों के लिए धन योग बन रहा है.
फैमिली का रखें ख्याल-
जातकों को सलाह दी जाती है कि घर के किसी सदस्य का दिल ना दुखाएं. जातकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी किसी बात या व्यवहार से फैमिली के किसी सदस्य को ठेस ना पहुंचे. जातकों को सलाह दी जाती है कि काम से थोड़ा समय निकालकर फैमिली को समय दें और उनकी जरूरतों के समझने की कोशिश करें.
करियर में मिल सकती हैं चुनौतियां-
जातकों के लिए करियर में थोड़ा कठिन समय है. जातकों को कार्यस्थल पर काम करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जिससे जातकों को मानसिक तनाव हो सकता है. लेकिन सीनियर की पूरी मदद मिलेगी. जातकों को सलाह दी जाती है कि जातकों को अपने सीनियर को समस्याओं से अवगत कराएं और चुनौतियों से निपटने में मदद की गुहार लगाएं.
धनु राशि के छात्रों के लिए अनुकूल समय होगा. छात्रों की मेहनत का फल मिलेगा. जातक अपने ज्ञान और कौशल से टीचर को प्रभावित करने में सक्षम होंगे.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना सूर्य को जल देना चाहिए. इसके साथ ही मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा करनी चाहिए. अगर जातक प्यासे को पानी पिलाते हैं तो उनका भाग्य मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: