28 अप्रैल से 4 मई 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों के लिए चिंता का समय है. जातक माता-पिता की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. जातकों को सलाह दी जाती है कि वो चिंताओं से दूर रहने के लिए खुद को व्यस्त रखें. कारोबारी जातकों के लिए यह हफ्ता काफी अच्छा होने वाला है. जातकों को कारोबार से लाभ हो सकता है. फैमिली के सदस्य जातक के खुश नजर नहीं आएंगे. जातक इस हफ्ते थोड़ा सुस्त महसूस कर सकते हैं. इस हफ्ते जातकों को करियर में आगे बढ़ने का शुभ अवसर मिलेगा.
माता-पिता की सेहत हो सकती है खराब-
धनु राशि के जातक इस हफ्ते माता-पिता की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. माता-पिता की सेहत खराब हो सकती है, जिसकी वजह से जातक परेशान हो सकते हैं. ऐसे में जातकों को इन चिंताओं से मुक्त रहने के लिए खुद को व्यस्त रखने की जरूरत है, ताकि किसी तरह का तनाव ना हो.
कारोबार में हो सकता है लाभ-
कारोबार के लिए इस हफ्ते जातकों के लिए शुभ समय है. जो जातक कारोबार से जुड़े हैं, उनको इस हफ्ते लाभ हो सकता है. जातकों को उन डील से लाभ होगी, जिसको उन्होंने कुछ समय पहले किया था. संभव है कि जातकों की डील सफल हो जाए, जिससे धन लाभ हो.
जातक से फैमिली खुश नहीं रहेगी-
जातकों को इस हफ्ते महसूस होगा कि उनकी फैमिली के सदस्य उनसे खुश नहीं हैं. चाहे आप उनके लिए कुछ भी क्यों ना करें? इसलिए बेहतर होगा कि जातक खुद को ना कोसें. जातक फैमिली मेंबर्स को थोड़ा समय दें और सही समय का इंतजार करें.
कुछ नया करने का मिलेगा मौका-
धनु राशि के जातक इस हफ्ते थोड़ा सुस्त महसूस कर सकते हैं या विक्टिम कॉम्प्लेक्स का शिकार हो सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद जातक अपने काम की तारीफ पाने में कामयाब होंगे. इसकी वजह से जातकों को करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इस हफ्ते जातकों को करियर में कुछ नया करने का मौका मिलेगा.
अचानक आ सकते हैं मेहमान-
धनु राशि के छात्र इस हफ्ते पूरी तरह से आराम करना चाहेंगे, लेकिन हो सकता है कि घर पर अचानक फैमिली के सदस्यों के आने से आपकी योजना बिगड़ जाए. इसलिए जातक खुद को तैयार रखें और परेशान ना हों. अगर जातक परेशान होंगे तो उनका पूरा हफ्ता खराब हो जाएगा.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को इस हफ्ते रोज सूर्य को जल देना चाहिए. इस हफ्ते किसी गरीब भोजन दान करना चाहिए. इसके साथ गर्मी के मौसम में जरूरतमंदों को पानी पिलाना फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें: