इस सप्ताह कर्क राशि वालों को काफी व्यस्तता रहेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे, धन लाभ की स्थितियां बनेंगी. सप्ताह के मध्य में हड्डियों और आंखों का ध्यान रखें. करियर के मामलों में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. सप्ताह के अंत में किसी मनोरंजक कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. कर्क राशि के जातकों के लिए 01 अगस्त 2022 से 07 अगस्त 2022 तक का समय कैसा रहेगा, और डीटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें.
बेहद महत्वपूर्ण सप्ताह
ये सप्ताह कर्क राशि वालों के काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस सप्ताह आप अपने करियर और कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों से राहत मिलेगी. लंबी या छोटी दूरी की यात्रा का योग है. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. धन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. अपनी और अपने परिजनों की सेहत का ख्याल रखें.
उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपका ये सप्ताह अच्छा भला बीते तो प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना करें और चीटियों को आटा डालें. इस सप्ताह मंगलवार का दिन आपके लिये सबसे उत्तम होगा. अगर किसी नए काम की शुरुआत करने वाले हैं तो मंगलवार से शुरू करें.
ये भी पढ़ें