कहते हैं कि सूर्य की हर किरण व्यक्ति की जिंदगी में कुछ नया लेकर आती है. ऐसे में साल 2023 का नया महीना शुरू हो रहा है और सिंह राशि के जातक यह जानने के इच्छुक हैं कि उनके लिए फरवरी माह कैसा रहने वाला है. क्या इस माह भाग्योदय होगा. धन के मामलों में यह महीना कैसा रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर किन बातों का ध्यान रखना है. पारिवारिक स्थिति कैसी रहेगी. प्रेम संबंध कैसे रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार जानेंगे सब. साथ ही जानेंगे कुछ महाउपाय भी ताकि बिगड़ती चीजों को अपने पक्ष में किया जा सके. शुरुआत करते हैं सिंह राशि के व्यक्तित्व से.
तीक्ष्ण बुद्धि के स्वामी
सिंह राशि के जातक तीक्ष्ण बुद्धि के होते हैं और निर्णय लेने में तेज होते हैं. इन्हों गुणों के कारण वे किसी विपरीत स्थिति में भी हार नहीं मानते और कुछ ऐसा उपाय ढूंढ ही लेते हैं जिससे वो बाहर आ सकें. अपने लक्ष्य की ओर हमेशा अग्रसर होते हैं और इसके लिए सटीक प्लानिंग करते हैं. सिंह राशि वालों का व्यक्तित्व सूर्य की भांति तेज आभामंडल वाला होता है.
करियर के मामलों में बड़ों की सलाह लें
फरवरी माह के मध्य में करियर में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में वरिष्ठजनों की सलाह लेना अधिक हितकर रहेगा. माह जैसे जैसे बीतेगा करियर में अनुकूल परिणाम मिलने मिलेंगे. हालांकि इसके लिए की गई कड़ी मेहनत आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिक सफलता दिलाएगी. माह के अंत में बॉस का सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर अपने सहयोगियों से किसी प्रकार के वाद विवाद से बचें.
फिजूलखर्ची पर लगाएं रोक
सिंह राशि के जातकों को इस महीने अपने खर्चों पर विशेष कंट्रोल करने की जरूरत है. ऐसे योग बन रहे हैं जिससे खर्चे लगे रहेंगे और धन की हानि होगी. ऐसे में समझदारी पूर्वक किया गया खर्च आपको आर्थिक तंगी से बचा सकता है. धन कमाने के लिए इस माह आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. बिजनेस करने वाले जातकों को अपने बिजनेस में एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने होंगे. भागदौड़ बनी रहेगी.
सेहत का रखें ख्याल
आपको इस माह अपने सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. पैरों में दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा नींद न आने की समस्या भी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि नित्य योग करें. सप्तम भाव में शनि और अष्टम भाव में बृहस्पति की स्थिति आपको पैरों में दर्द, आंखों से संबंधित परेशानी जैसी स्वास्थ्य समस्याएं दे सकती है. हालांकि माह के अंत तक इन समस्याओं से छुटकारा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें
इस माह सिंह राशि के जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखने की जरूरत है. प्रेम संबंधों में वाद विवाद के कारण कटुता आएगी. ऐसे में आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप जो कुछ भी बोलें सोच समझकर ही बोलें. अगर आपकी शादी नहीं हुई है और आप शादी करने का इंतजार कर रहे हैं तो महीने के अंत में शादी कर सकते हैं. महीने की शुरुआत का समय दांपत्य जीवन के लिए अधिक अनुकूल नहीं है.
महाउपाय
जातक इस महीने रोजाना सुबह सूर्य देव की पूजा करें. प्रतिदिन 108 बार “ॐ भास्कराय नमः” का जाप करें. रविवार के दिन सूर्य देव के लिए हवन-यज्ञ करें.