तुला राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह खुशियों से भरा रहने वाला है. सेहत अच्छी रहेगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. बिजनेस में मुनाफा हो सकता है. नौकरी के क्षेत्र में लगन और कड़ी मेहनत की वजह से तरक्की मिल सकती है. अपने करीबी दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्लान बना सकते हैं.
करियर और नौकरी
इस सप्ताह जिस परीक्षा के लिए आप इतनी मेहनत कर रहे हैं उसमें आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा. इससे आपके घर में आपकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंच सकती है. इस सप्ताह आपकी लगन और कड़ी मेहनत की वजह से आपको तरक्की मिल सकती है लेकिन इसके लिए भी आपको अपने वरिष्ठों की चापलूसी भी करनी पड़ेगी. इससे दूसरों के सामने आपकी छवि खराब हो सकती है.
आर्थिक
ग्रहों की स्थिति और दिशा आपके लिए अनुकूल स्थिति में नजर आ रही है. इसलिए आर्थिक दृष्टिकोण से ये सप्ताह काफी अच्छा जाएगा. बिजनेस में मुनाफा हो सकता है. संपत्ति या जमीन संबंधी कानूनी मामलों में भी सफलता मिल सकती है. बैंक लोन चुकाने में भी सफलता मिलेगी. नौकरी में आप की स्थिति मजबूत रहेगी.
पारिवारिक और लव लाइफ
इस सप्ताह तुला राशि के जातक धार्मिक रहेंगे. आप अपने करीबी दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्लान बना सकते हैं. वहां आपको किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे आपको काफी मानसिक शांति मिलेगी. अनचाहे मेहमानों की वजह से आप अपना अकेला समय मिस करेंगे. इससे आपका मूड भी खराब होगा. शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन को खुशी-खुशी बिताएंगे. लव लाइफ में रोमांस की बढ़ोतरी होगी.
सेहत
सेहत के दृष्टिकोण से आने वाला सप्ताह अच्छा रहने वाला है. छोटी-मोटी दिक्कतों को छोड़कर कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. बरसात के मौसम में ज्यादा ठंडी चीजों को खाने से परहेज करें नहीं तो सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है.
उपाय- प्रतिदिन 24 बार "ओम शुक्राय नमः" का जाप करें.