तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पिछले सप्ताह के मुकाबले अच्छा रहने वाला है. इसमें कई सारे लाभ होने वाले हैं. इतने ही नहीं अगर कारोबार से जुड़ा कोई काम आपका पिछले कुछ समय से रुका हुआ है तो वो पूरा हो जाएगा. इसके अलावा, करियर में आपको बेहतर अवसर मिलने के संकेत हैं. हालांकि इस सप्ताह अपने समय को बेकार की चीज़ों में बर्बाद न करें ये बाद के लिए आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
आलस्य से बचकर रहें
इसके अलावा तुला राशि के जातक इस सप्ताह आलस्य से बचें. नहीं जो मौके आपको मिल रहे हैं आपको उनसे हाथ धोना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र के साथ-साथ आपका घर परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ने वाला है. ध्यान रहे कि अपने परिवार को अपना समय जरूर दें. उनके साथ बैठे और जितने भी ख़ुशी के पल हों वो उनके साथ जरूर बिताएं.
यात्रा के बन सकते हैं योग
सप्ताह के बीच में आप किसी लंबी या छोटी यात्रा पर जा सकते हैं. तुला राशि के जातकों सप्ताह धार्मिक कार्यों को करते हुए बीतेगा. वहीं जो छात्र किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है. बस हिम्मत न हारें और अपना काम करते चलें. जो लोग सिंगल हैं उन्हें भी कोई गुड न्यूज मिल सकती है. उनके जीवन में कोई नया सदस्य आ सकता है.
उपाय के रूप में आप दुर्गाजी की पूजा कर सकते हैं. इसके साथ दुर्गा मां के आगे दीपक जलाएं और तिल के लड्डू का भोग लगाएं.