Capricorn Weekly Horoscope 26 Feb-03 March 2024: इस सप्ताह स्वस्थ महसूस करेंगे मकर राशि के जातक, करियर में मिलेंगे नए अवसर

Makar Saptahik Rashifal: मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (सोमवार, फरवरी 26, 2024 - रविवार, 3 मार्च, 2024) स्वास्थ्य, करियर और परिवार के मामले में काफी बहतर रहेगा. आप अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रखेंगे.

Capricorn Weekly Horoscope (मकर साप्ताहिक राशिफल)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope) के जातकों को इस सप्ताह (सोमवार, फरवरी 26, 2024 - रविवार, 3 मार्च, 2024) अपने परिवार के किसी सदस्य के गिरते स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे आपका मानसिक तनाव कम होगा. ऐसे में खुद को स्वस्थ रखने के लिए जितना हो सके उनका ख्याल रखें और उनके साथ नियमित रूप से योगाभ्यास करें. आप इस बात को भी अच्छी तरह से समझते हैं कि अगर आज आपको फायदा हो रहा है तो जरूरी नहीं कि कल भी समय वैसा ही रहे. 

सोच-समझकर करें निवेश 
ऐसे में भविष्य की वित्तीय चुनौतियों के लिए तैयारी करते हुए सोच-समझकर निवेश करना आपके लिए बेहतर रहेगा. इसलिए अपनी मेहनत की कमाई को अच्छी तरह सोच-विचार कर ही किसी योजना में लगाएं. इस सप्ताह आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे दोस्त, रिश्तेदार और घर के सदस्य आपकी ज़रूरतों को नहीं समझते हैं.

इससे आपके मन में उनके प्रति गलत भावना उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में आपको यह समझने की जरूरत है कि दूसरों को बदलने की बजाय आपको अपने अंदर बदलाव लाना होगा. इस तरह आप खुद को काफी हद तक तनाव मुक्त रख पाएंगे. 

मिलेंगे नए अवसर 
इस सप्ताह मकर राशि के जातक अपने खाली समय में अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं. करियर के क्षेत्र में जो असवर आपको पहले नहीं मिले थे वे इस सप्ताह प्राप्त हो सकते हैं. जिसके बाद अगर आप दूसरों के सामने अपना खोया हुआ सम्मान वापस पाना चाहते हैं तो इस सप्ताह आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत होगी. 

इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें और जरूरी हो तो अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए किसी अच्छे कोचिंग या ट्रेनिंग सेंटर में दाखिला ले लें. अगर आपने इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने का प्लान बनाया था तो इस बात की पूरी संभावना है कि वह रद्द हो जाए.

उपाय: प्रतिदिन 19 बार "ओम वायुपुत्राय नमः" का जाप करें. 

 

Read more!

RECOMMENDED