जून का आखिरी सप्तीह शुरू हो चुका है और यह सप्ताह जुलाई की शुरूआत में खत्म होगा. यह सप्ताह मकर राशिवालों के लिए कैसा रहेगा, इसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं. इस सप्ताह में कुछ घरेलू परेशानियों के चलते आप अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर सकते हैं. हालांकि, सेहत का ध्यान रखते हुए कोशिश करें कि आप दवाएं कम से कम लें ताकि आपकी दवाइयों पर निर्भरता न बढ़े.
थकान भरा रहेगा यह सप्ताह
इस सप्ताह शनि वक्री अवस्था में मकर राशि के दूसरे भाव में मौजूद रहेगा, इसलिए आपको कई पारिवारिक और घरेलू कार्य करने होंगे, जिससे आपको और अधिक थकान होगी. ऐसे में अपनी सारी ऊर्जा एक ही काम में न लगाएं और हर काम को धीरे-धीरे और सही तरीके से करें. इस दौरान जरूरत पड़ने पर आप घर के अन्य सदस्यों की भी मदद ले सकते हैं.
पैसे की बचत पर करें फोकस
अगर आपने पहले कभी अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कर्ज के लिए आवेदन किया था तो इस सप्ताह आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. हालांकि, आपको जितना हो सके धन संचय करने की कोशिश करनी चाहिए.
प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता
यह समय आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा क्योंकि इस सप्ताह कुछ जोखिम लेने से भी आप विचलित नहीं होंगे. जिसका आपको लाभ मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में आपकी राशि के लोगों को अपार सफलता मिलेगी. इस पूरे साल आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा, क्योंकि ग्रहों की कृपा आपको प्रतियोगी परीक्षा में उपलब्धियां दिलाएगी. इसलिए इस पूरे सप्ताह आपको अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे.
उपाय: आपको शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर में जाकर शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.