Meen Saptahik Rashifal 1 to 7 August 2022: मीन राशि के जातकों के लिए 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के सप्ताह में शुरुआत में काफी दौड़ भाग रहेगी. साथ ही करियर और रोजगार को लेकर बहुत प्रयास करने होंगे. लेकिन इन प्रयासों का ये फायदा होगा कि इस समय करियर में कोई नया अवसर भी मिल सकता है. ध्यान रखें कि मानसिक अवसाद और व्यर्थ की चिंताओं से बचें. इसके साथ, अगर कोई काम ऐसा है जो बहुत समय से रुका हुआ है तो वो इस सप्ताह पूरा होने की उम्मीद है. ये काम सप्ताह के आखिर में पूरा हो सकता है. इस सप्ताह में मंगलवार का दिन आपके लिये विशेष अनुकूल रहने वाला है.
फिजूलखर्ची से बचें
अपनी सेहत की बेहतरी के लिए इस सप्ताह अपने खान-पान का खूब ख्याल रखें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपको कुछ स्वास्थ्य परेशानियों का सामना करना पड़े. इस सप्ताह एक और बात का ध्यान रखें कि किसी से उधारी लेने और देने से बचें. साथ ही अपने खर्चों पर भी काबू रखें. जबरदस्ती और फिजूलखर्ची से बचें.
करियर कारोबार में यात्राएं शुभ होंगी
1 अगस्त से 7 अगस्त सप्ताह की शुरुआत में आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. ऐसे में ये यात्राएं आपके लिए शुभ सिद्ध होने वाली हैं. इसके अलावा इस सप्ताह किसी प्रभावी व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है. आपके ऑफिस और काम करने की जगह पर आपको खूब मान-सम्मान दिया जाएगा. अगर आप कोई नया प्रोजेक्ट शुरू का रहे हैं तो उसमें भी अपने सीनियर्स का साथ आपको मिलेगा.
प्रेम प्रसंग की दृष्टि से है अनुकूल
मीन राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह प्रेम प्रसंग की दृष्टि से काफी अनुकूल है. अगर आप किसी से अपने प्रेम का इजहार करना चाहते हैं या बहुत समय से मन बना रहे हैं तो इस सप्ताह बात बन जाएगी. इसके अलावा शादीशुदा जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय के तौर पर हर दिन लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, इससे आपके काम बनते जायेंगे.