Mesh Saptahik Rashifal 1 to 7 August 2022: मेष राशि के जातकों के लिए 1 अगस्त से 7 अगस्त वाला सप्ताह मिला जुला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत से करियर में सुधार होता जायेगा. मेहनत तो होगी, परंतु रुके हुए काम भी पूरे होंगे. इसके अलावा धन और करियर की स्थिति अच्छी बनी रहेगी.
हालांकि इस बात का विशेष ख्याल रखें कि अपनी वाणी और स्वभाव पर संयम बनाए रखें. सप्ताह के आखिर में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इस सप्ताह में आपके लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा.
सोचे हुए कार्य होंगे पूरे
आगे अपने कोई काम पहले से सोचा हुआ है तो वो पूरा होने की उम्मीद है. ये सप्ताह आपके लिए करियर में शुभता और सफलता लाने वाला है. इतना ही नहीं बल्कि आपको काम में अपने दोस्तों का पूरा साथ मिलने वाला है. हालांकि, ध्यान रहे कि इस दौरान अपनी वाणी पर संयम रखें.
इसके अलावा, इस सप्ताह इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपना धैर्य ना खोएं और जल्दबाजी में आकर कोई फैसला न लें.
कोई बड़ी उपलब्धि आ सकती है हाथ
सप्ताह के आखिर में आपको हिस्से कोई बड़ी उपलब्धि आ सकती है. साथ ही अगर आप बहुत पहले से नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो ये बहुत अच्छा अवसर है. 1 से लेकर 7 अगस्त तक मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. तो अगर आप चाहें तो निवेश कर सकते हैं.
उपाय के रूप में आप हर दिन भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं या फिर आप शिवलिंग पर तांबे के लोटे से भी जल चढ़ा सकते हैं. इसके साथ शिव चालीसा का पाठ करने से आपको फायदा मिलेगा.