मिथुन माह का राशिफल जनवरी 2023: मिथुन राशि के जातकों के लिए साल का पहला महीना सभी प्रकार से शुभ एवं मनचाहा लाभ प्रदान करने वाला है. माह की शुरुआत से ही आपको सौभाग्य का साथ मिलना प्रारंभ हो जाएगा. जनवरी महीने में आप अपने संबंधों का पूरा लाभ उठाएंगे.
सेहत का रखें ध्यान
शारीरिक रूप से कुछ समस्याएं होगी लेकिन वह दो-तीन दिन तक ही रहेगी. शरीर में सुस्ती छाई रहेगी. माह के दूसरे सप्ताह में गले से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. शरीर में विटामिन की कमी भी होगी जिस कारण आलस छाया रहेगा.
परीक्षा में सफलता मिलेगी
यदि आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे कि कोई सरकारी परीक्षा या किसी निजी कॉलेज में प्रवेश पाने की तो उसमे सफलता मिलेगी और यह माह आपके लिए शुभ रहेगा. कोई अवसर हाथ में आएगा लेकिन ध्यान ना दे पाने के कारण वह आपके हाथ से निकल भी सकता है. इसलिये नज़र बनाए रखे.
कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा
इस माह परिवार में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. घर में किसी पुरानी बात को लेकर मतभेद सामने आएंगे तथा रिश्तेदारों का भी घर पर आना हो सकता है. सभी के साथ सामंजस्य बिठाने में भी समस्या होगी और कोई ना कोई आपसे नाराज़ रह सकता है. ऐसे में किसी भी बात पर अहंकार को अपने ऊपर हावी ना होने दे. किसी की कोई बात आपको बुरी लग रही है तो उनसे खुलकर बात करे अन्यथा दूरियां बढ़ जाएगी. माह के मध्य में कुछ बड़ी समस्या हो सकती है लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया तो बात संभल जाएगी.
ग्राहकी पर प्रभाव पड़ेगा
यदि आप व्यापारी हैं तो इस माह आपके ऊपर मंगल भारी है. व्यवसाय में पुराने समझौते टूट सकते है जिससे ग्राहकी पर प्रभाव पड़ेगा. बाज़ार में भी आपको लेकर नकारात्मक छवि बनेगी जो जल्दी नही सुधरेगी. यदि आपने कही से लोन लिया हुआ है तो वहां से भी समस्या उत्पन्न होगी.
किसी के साथ उलझने से बचें
नौकरी कर रहे लोगों को इस माह किसी काम से यात्रा पर जाना पड़ सकता है. ऐसे में पूरी सावधानी अवश्य बरते अन्यथा बाद में समस्या होगी. सहकर्मी आपका अहित करने का सोच सकते है और उनके द्वारा आपके काम में अड़चन डालने का भी प्रयास किया जाएगा. ऐसे में संयम को बनाए रखे और किसी के साथ उलझने से बचे.
करियर को लेकर सीरियस हो जाए
यदि आप स्कूल में है तो इस माह अपने करियर को लेकर सीरियस हो जाए. कुछ नया अनुभव करने को तो मिलेगा लेकिन आप उससे संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे. कॉलेज के छात्र अपने लिए कुछ नए क्षेत्रों को देखेंगे और उन पर काम करने का विचार करेंगे.
प्रेम संबंध बेहतर रहेगी
माह की शुरुआत आपके प्रेम संबंधों के लिए बेहतर रहेगी. यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ है तो अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. उन्हें अच्छे से समझने और करीब से जानने को मिलेगा. हालांकि माह के अंत में कुछ बातों को लेकर मतभेद जरूर सामने आयेंगे लेकिन वह ज्यादा दिनों तक नहीं रहेंगे.