Taurus Horoscope December 2022: वृषभ राशि वालों के लिए दिसंबर माह लाभदायी रहेगा, करियर में सफलता मिलेगी और व्यापार बढ़ेगा

वृषभ का राशिफल दिसंबर 2022: वृषभ राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना  लाभदायी रहेगा. करियर में सफलता मिलेगी. व्यापार बढ़ेगा. प्रेम संबंध सफल होगा. जो लोग कुंवारे है उनकी शादी होने के अच्छे योग बन रहे हैं. अपने स्वास्थ्य को लेकर इस महीने सचेत रहें. 

वृषभ राशि
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • वरिष्ठ अधिकारियों की कृपा से नौकरी में मिलेगा लाभ 
  • दिसंबर में कुंवारे लोगों की शादी होने के अच्छे योग बनेंगे 

वृषभ राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना  लाभदायी रहेगा. करियर में सफलता मिलेगी. व्यापार बढ़ेगा. प्रेम विवाह सफल होगा. जो लोग कुंवारे है उनकी शादी होने के अच्छे योग बन रहे हैं. अपने स्वास्थ्य को लेकर इस महीने सचेत रहें. दिसंबर में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय वृद्धि के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंध और बेहतर होगा.स्वयं के क्रोध से बच कर रहना होगा क्योंकि इस महीने आपके स्वभाव में क्रोध ज्यादा दिखाई देगा. इससे बनता काम बिगड़ सकता है. 
 
आर्थिक स्थिति: आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा.कुंडली के बारहवें भाव में राहु महाराज पहले से ही विराजमान हैं जो बेवजह के खर्चों में बढ़ोतरी करेंगे और आप के खर्चे ज्यादा हो जाएंगे.शुक्र और बुध के अष्टम भाव में चले जाने से खर्चों में अचानक से तेजी आएगी और महीने के उत्तरार्ध में अष्टम भाव में चले जाएंगे.यह सभी ग्रह स्थितियां आर्थिक समस्या की ओर इशारा करती हैं.अचानक से आपको आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपने धन का निवेश सोच समझ कर करें.यदि आप संभल कर चलेंगे तो काफी हद तक नुकसान से बच सकते हैं.बृहस्पति महाराज के एकादश भाव में होने से और उन पर शनि देव की दृष्टि होने के कारण कुछ हद तक नियमित आमदनी प्राप्त हो सकती है जो आपकी आर्थिक स्थिति को बनाए रखने की कोशिश करेगी लेकिन पूर्ण प्रयास आपको ही करने होंगे. 

स्वास्थ्य स्थिति: स्वास्थ्य की दृष्टि से यह महीने उतना अच्छा नहीं है. छठे भाव में केतु महाराज और सातवें भाव में बुध, शुक्र और सूर्य की युति होने के कारण तथा द्वादश भाव में राहु के स्थित होने के कारण स्वास्थ्य समस्याएं आपको घेर कर रख सकती हैं.इसके बाद जब बुध और शुक्र आपके अष्टम स्थान में प्रवेश कर जाएंगे तो आप को और परेशान कर सकते हैं.16 दिसंबर को सूर्य के अष्टम भाव में प्रवेश कर जाने से स्वास्थ्य समस्याओं में बढ़ोतरी हो सकती है. स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी छोटी से छोटी समस्या को नजरअंदाज करने से बचना होगा, तभी आप अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर पाएंगे.

पारिवारिक स्थिति: दूसरे भाव के स्वामी बुध महाराज सप्तम भाव में विराजमान हैं जो पहले सप्ताह के दौरान ही आपके अष्टम भाव में चले जाएंगे.इसी वजह से पारिवारिक कुटुंब में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और धन को लेकर कुछ समस्या का सामना करना पड़ सकता है.यदि आप कोई पैतृक व्यवसाय करते हैं तो उसमें कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं लेकिन आपलकई बातों को ठीक कर लेने में कामयाब हो जाएंगे.चतुर्थ भाव के स्वामी भी कुंडली के सप्तम भाव में विराजमान हैं जिसकी वजह से पारिवारिक संबंधों में प्रेम भाव रहेगा और एक दूसरे के प्रति अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा. हालांकि 16 दिसंबर को सूर्य के अष्टम भाव में चले जाने से पारिवारिक समस्याओं में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को कोई भी ऐसा काम करने से रोकें जो कानून के विरुद्ध हो. भाई बहनों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आपके हस्तक्षेप करने से उनकी समस्याएं सुलझ जाएंगी.

करियर स्थिति: करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए अच्छा रहेगा.आप इस महीने अपने गुस्सा पर थोड़ा नियंत्रण रखेंगे तो अच्छे समय की अनुभूति होगी और आप महसूस करेंगे कि कार्यक्षेत्र में आप का प्रभुत्व बढ़ रहा है.शनि देव के प्रभाव में होने से क्षेत्र में ट्रांसफर के योग बन सकते हैं और बृहस्पति देव की पंचम भाव पर दृष्टि और एकादश भाव में उपस्थिति आपको निजी प्रयासों से नौकरी में बदलाव करने में भी सफल बना सकती है.यह समय कार्य के लिए वैसे अच्छा रहेगा और आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों के कृपा पात्र बनेंगे जिसकी वजह से भी आपको नौकरी में लाभ होगा.यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो महीने की शुरुआत बहुत अच्छी होगी.सप्तम भाव में शुक्र, बुध और सूर्य की उपस्थिति एक साथ होने से आप पूरा मन लगाकर मेहनत करेंगे जिससे कि आपको अपने व्यापार में अच्छी सफलता देखने को मिलेगी.शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं का चरण छूकर उनका आशीर्वाद लेने और स्फटिक की माला से माता महालक्ष्मी के किसी मंत्र का जाप करने लाभ अधिक मिलेगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED