धनु राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना मिले-जुले परिणाम वाला हो सकता है. इस महीने जातक की फैमिली में असंतोष हो सकता है. जातक काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे. कारोबार से जुड़े जातकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. जातक को सेहत को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. जातक के रोमांटिक रिश्ते बेहतर होंगे. महीने की शुरुआत में खर्च में बढ़ोतरी होगी, लेकिन आखिरी तक जाते-जाते आय में बढ़ोतरी हो सकती है. इस महीने विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं.
करियर में आएंगी चुनौतियां-
करियर के लिहाज से अप्रैल का महीने धनु राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव वाला होगा. ऑफिस में जातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पर्सनल और फैमिली से जुड़े मुद्दे करियर में दिक्कत ला सकते हैं. जातकों को काम पर फोकस करने में मुश्किल होगी. हालांकि जातक अपनी मेहनत और लगन से इन चुनौतियों से विजय प्राप्त करेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे. हालांकि जातकों के लिए नई नौकरी के अवसर बन रहे हैं. अगर जातक बेरोजगार हैं तो उनको काम मिल सकता है.
कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत करने की जरूरत है. हालांकि दूसरे हफ्ते से व्यापार में फायदा होना शुरू होगा.
अचानक मिल सकता है धन-
इस महीने जातक ज्यादा खर्च करेंगे. जातकों को खर्च और आय में बैलेंस बनाकर चलने की जरूरत है. जातकों को धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होगी. अचानक धन मिल सकता है. हालांकि इससे समस्याएं और बढ़ेंगी. इसलिए जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. पैसा कमाने के लिए गैर-कानूनी तरीके अपनाना नुकसानदायक हो सकता है. इस महीने जातक पैसों को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
छोटी-छोटी बीमारियां हो सकती हैं-
धनु राशि के जातकों के लिए इस महीने सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. छोटी-छोटी बीमारियों से मुसीबत हो सकती है. चोट लगने की आशंका है. इसलिए गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. जातक इस महीने आलसी भी हो सकते हैं. मानसिक और शारीरिक गतिविधियों की वजह से सेहत में सुधार हो सकता है. जातक को सीने में जकड़न और दर्द भी हो सकता है.
प्रेम संबंध के लिए अनुकूल है महीना-
जातकों के लिए ये महीना प्रेम संबंध के लिए बेहतर है. जातक प्रेम के मामलों में काफी बोल्ड होंगे. जातक अपने रिश्तों को स्वीकार करेंगे और उसे आगे बढ़ाएंगे. जातकों का प्रेम विवाह हो सकता है. प्रेम संबंधों के लिए महीने की शुरुआत काफी अच्छी है. जातकों के रिश्ते में आ रही दिक्कतें कम होंगी.
धनु राशि के पार्टनर के मन में अहंकार बढ़ सकता है. जिसकी वजह से तनाव हो सकता है. वैवाहिक जीवन में कमी आ सकती है. झगड़े हो सकते हैं. ससुरालवालों से मदभेद हो सकता है.
पारिवारिक जीवन में हो सकता है तनाव-
इस महीने फैमिली में बदलाव हो सकता है. पारिवारिक जीवन में कलह हो सकती है. फैमिली के सदस्यों के बीच सामंजस्य की कमी देखी जा सकती है. सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप हो सकता है. बुजुर्गों की सेहत खराब हो सकती है. संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद हो सकता है. जातकों को अपने भाई-बहनों से सहयोग मिल सकता है.
अप्रैल महीने का उपाय-
अप्रैल महीने में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपका भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. जातकों को नियमित रूप से अपनी राशि के स्वामी बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. गुरुवार को आपको पीपल के पेड़ को जल चढ़ाना होगा. मंगलवार को हनुमान जी को लाल अनार का भोग लगाकर छोटे बच्चों में बांटना होगा. रविवार को आपको सूर्य देव के बीज मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे भाग्य मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: