जुलाई का महीना शुरू हो रहा है. धनु राशि के जातकों के लिए ये महीना खुशियों से भरा रहेगा. आप पूरे महीने आनंद में रहेंगे. इस महीने आपके जीवनशैली में बदलाव की उम्मीद है. अगर आप इस महीने के शुरुआत में समय और ऊर्जा को सही दिशा में लगाया तो मनचाही सफलता मिलेगी. लेकिन जुलाई में धनु राशि के जातकों को वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. घर-परिवार में छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करना अच्छा होगा. इसके साथ ही, धनु राशि के जातकों को जुलाई महीने के आखिरी में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करने से बचना होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं.
आर्थिक मोर्चे पर होगी परेशानी-
जुलाई का महीना धनु राशि के जातकों के लिए आर्थिक तौर पर कठिन रहेगा. मेहनत के बदौलत अच्छा-खासा कमा सकते हैं.
अगर आप जुलाई में किसी योजना और शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो सोच-समझकर लगाएं. कार्यक्षेत्र में साथियों का सहयोग चाहते हैं तो थोड़ी निराशा हो सकती है. आपको अपने सहकर्मियों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए ज्यादा कोशिश की जरूरत होगी.
करियर में प्रमोशन के योग-
धनु राशि वालों के लिए जुलाई का महीना करियर के लिहाज से बेहतर साबित होगा. जो लंबे वक्त से करियर में बदलाव या प्रमोशन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उनके लिए ये महीना शुभ समाचार लाएगा. इस महीने इस राशि के जातकों को नौकरी मिलने की संभावना है. अगर नौकरी कर रहे हैं तो प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातक अगर कारोबार करते हैं तो इसमें अच्छी सफलता मिलने के योग हैं. कारोबार को लेकर होने वाला सफर शुभ साबित होगा.
कैसी रहेगी सेहत-
जुलाई में धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आप अच्छा महसूस करेंगे और खुश रहेंगे. मौसमी बीमारियों के शिकार होने की आशंका है. लेकिन जल्द ही इससे छुटकारा भी मिल जाएगा. महीने की शुरुआत में आंख और पाचन की समस्या हो सकती है. इस महीने हरी सब्जियों का सेवन सेहत के लिए अच्छा होगा. पूरे महीने खाने पर ध्यान देने की जरूरत है. इस राशि के जातकों के जुलाई में काम से ब्रेक लेना चाहिए और मानसिक तनाव से दूर रहना होगा. धनु राशि के जातकों के परिवार की सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है.
प्रपोज के लिए शुभ समय-
धनु राशि वालों के लिए जुलाई का महीना निजी जीवन के लिए काफी शुभ है. अगर आप प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करना चाहते हैं तो जुलाई का सबसे सबसे बेहतर है. आपकी बात बन सकती है. अविवाहित लोगों के लिए भी ये महीना शुभ साबित होगा. विवाह का योग बन रहा है. जीवनसाथी की तरफ से बड़ा गिफ्ट मिल सकता है.
परिवार के लिए कैसा रहेगा समय-
धनु राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना पारिवारिक रिश्तों के लिए नॉर्मल रहेगा. पिछले महीन में जो परिवार में तनाव है, उसमें कमी आएगी. परिवार के सदस्यों के बीच संबंध बेहतर होंगे. परिवार में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप से बचना होगा. अगर सावधानी बरती गई तो बाहरी लोग परिवार में दूरियां नहीं पैदा कर पाएंगे. जुलाई के आखिरी दिनों में परिवार के सदस्यों के बीच संबंध मजबूत होंगे.
जुलाई महीने का उपाय-
जुलाई महीने में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने की जरूरत है. रोजाना भगवान विष्णु की उपासना करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना होगा. पीपल के पेड़ की पूजा करें. हर रविवार को सूर्य को जल अर्पित करें.
ये भी पढ़ें: