Sagittarius Monthly Horoscope June 2024: उतार-चढ़ाव वाला होगा जून का महीना, कारोबार में बरतें सावधानी

धनु माह का राशिफल जून 2024: धनु राशि के जातकों के लिए जून का महीना उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. इस महीने जातको को सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. महीने की शुरुआत में करियर में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जबकि महीने के आखिरी दिनों में समय पॉजिटिव होगा. करियर में लाभ हो सकता है.

Sagittarius Horoscope June 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

धनु राशि के जातकों के लिए जून के महीने में सावधानी से काम करने की जरूरत है. आर्थिक और सेहत के लिहाज से ये महीना कुछ खास नहीं रहने वाला है. जातकों को ज्यादा सावधानी बतरने की जरूरत है. जातकों को नया निवेश करने से बचना होगा. गैरजरूरी सफर करना भी नुकसानदायक हो सकता है. पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव वाला होगा. जातक इस महीने नौकरी बदलने पर विचार कर सकते हैं. छात्रों के लिए ये महीना अनुकूल रहने वाला है.

उतार-चढ़ाव भरा रहेगा करियर-
ये महीना धनु राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. ये महीना उलझन भरा रहेगा. करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जातकों को लगेगा कि उनकी मेहनत का पॉजिटिव नतीजा नहीं मिल रहा है. चुनौतियों के निपटने के लिए अतिरिक्त कोशिश करने की जरूरत पड़ेगी. इस महीने प्रतिद्वंद्वी आपकी शांति भंग कर सकता है. 15 जून के बाद कारोबार में बदलाव हो सकता है. करियर के लिहाज से अनुकूल समय आ सकता है. नौकरी बदलने की चाहत रखने वाले जातकों के लिए पॉजिटिव समय रहेगा. जातक अगर कारोबार में कोई निवेश करना चाहते हैं तो सावधानी बरतने की जरूरत है.

महीने के आखिरी दिनों में फायदा-
धनु राशि के जातकों के लिए इस महीने आर्थिक चुनौतियां आ सकती हैं. इसलिए शुरुआती दिनों में बचत करना महत्वपूर्ण है. इस महीने खर्च बढ़ सकता है. इस महीने जातक एक अंतराल पर धन अर्जित करने में कामयाब होंगे, जिससे खर्चों का असर कम होगा.महीने के आखिरी दिनों में वित्तीय स्थिति में सुधार संभव है. कारोबार में लाभ भी मिल सकता है. निवेश से फायदा हो सकता है. जातकों को पैसे बचाने की सलाह दी जाती है.

सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा जून-
इस महीने जातक के सामने सेहत संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं. पाचन और पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन महीने के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है. आंख की समस्या भी इस महीने के आखिरी दिनों में ठीक हो सकती है.

कैसा रहेगा प्रेम संबंध-
अगर जातक रोमांटिक रिश्तों में है तो ये महीना पॉजिटिव संभावनाएं लेकर आएगा. इस महीने जातक अपने पार्टनर से मिलने का प्लान बना सकते हैं. जातक अपनी भावनाओं का इजहार करेंगे. अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. जातक प्यार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. वैवाहिक जातकों के लिए ये समय तनाव और संघर्ष का कारण बन सकता है. 15 जून के बाद पार्टनर के बीच पॉजिटिविटी आएगी.

मजबूत होगा पारिवारिक रिश्ता-
जातक के पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. परिवार के लोगों के बीच कुछ समस्याएं आ सकती हैं. जिससे आप कुछ हद तक असहज महसूस कर सकते हैं. जातक भाई-बहनों की मदद के लिए आगे आएंगे. उनको आर्थिक मदद की जरूरत पड़ेगी तो जातक खड़े रहेंगे. जिससे पारिवारिक रिश्ता मजबूत होगा.

जून महीने का उपाय-
जून महीने में धनु राशि के जातकों को फायदा पहुंचाने के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना माथे पर केसर का तिलक लगाना होगा. गुरुवार को गरीबों और विद्यार्थियों को भोजन करना चाहिए. मंगलवार के दिन किसी गरीब को दान करें. रविवार को तांबे के बर्तन में गुड़ और कुमकुम डालकर सूर्य को जल अर्पित करने से भाग्य मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED