जून का तीसरा सप्ताह शुरू हो रहा है. ऐसे में सिंह राशि वाले यह जाने के इच्छुक होंगे कि उनके लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहने वाला है. तो बता दें कि सप्ताह की शुरुआत में सिंह राशि वाले जातक मानसिक तनाव से गुजर सकते हैं या अगर पहले से गुजर रहे हैं तो मानसिक तनाव और बढ़ सकता है. हालांकि, ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है सप्ताह के मध्य में सब कुछ सामान्य हो जाएगा. कुल मिलाकर यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए मिलाजुला फल देने वाला है. लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखने से चीजें बेहतर होती हुई दिखाई दे रही हैं. चलिए विस्तार से बताते हैं कि सिंह राशि के जातकों का आर्थिक, पारिवारिक और सेहत की स्थिति इस सप्ताह कैसी रहने वाली है.
आर्थिक स्थिति-
धन की स्थिति कुल मिलाकर पूरे सप्ताह में ठीक बनी रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. किसी दोस्त या रिश्तेदार के पास जो लंबे समय से पैसा फंसा हुआ है वो मिल सकता है. हालांकि, फिजूलखर्ची पर रोक लगाना होगा नहीं तो आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. 18 जून के बाद व्यवसाय में लाभ मिलता दिख रहा है.
सेहत की स्थिति-
सिंह राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. हालांकि सप्ताह जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा मानसिक स्थितियों में सुधार होता जाएगा.
पारिवारिक स्थिति-
इस सप्ताह में सिंह राशि के जातकों को संतान पक्ष को लेकर समस्याएं हो सकती है. कोशिश करें कि 13 जून से 19 जून तक यानी इस सप्ताह इन समस्याओं से शांतिपूर्वक निपटें और समस्याओं को बढ़ने न दें. सप्ताह के अंत में किसी पारिवारिक मामले में व्यस्त रहने की भी संभावना है.
इस सप्ताह ये दिन रहेगा उत्तम
इस सप्ताह में शुक्रवार का दिन सिंह राशि वालों के लिए उत्तम रहने वाला है. कोशिश करें कि शुभ काम शुक्रवार के दिन ही करें तो विशेष फलदायी साबित होगा. इसके साथ ही इस सप्ताह जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. कोई भी फैसला करने से पहले अच्छे से सोच विचार लें और उसके बाद ही अंतिम निर्णय पर पहुंचे.