वृषभ (Vrishabha) राशि के जातकों के लिए अप्रैल (साल 2025) का महीना अनुकूल रहेगा. इस महीने आपके एकादश भाव में सूर्य, बुध, शनि, शुक्र और राहु जैसे पांच ग्रह पंचग्रही योग बनाएंगे. इससे वृषभ राशि वालों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. इस महीने आपके पास कई स्रोतों से धन आने का योग बन रहा है. नौकरी से व्यापार करने वालों के लिए यह महीना काफी अच्छा है.
कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता
वृषभ (Taurus) राशि के जातकों को अप्रैल के महीने में कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. हालांकि काम का दबाव रहेगा. इसके बावजूद आप अपनी महेनत के दम पर हर कार्य को समय पर करने में सफल होंगे. दशम भाव के स्वामी शनिदेव आपके भाग्य भाव के स्वामी हैं. अप्रैल में एकादश भाव में सूर्यदेव, बुध, शुक्र और राहु के साथ उपस्थित रहेंगे. इससे कार्यक्षेत्र में आप कड़ी मेहनत करेंगे.
छठे भाव के स्वामी बुध भी एकादश भाव में ही पूरे महीने विराजमान रहने वाले हैं. इससे आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं और वरिष्ठ अधिकारियों से सामंजस्य बिठाने में कुछ परेशानी होगी. हालांकि, देवगुरु बृहस्पति आपकी राशि में उपस्थित होकर आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे. दूसरे भाव में मंगल महाराज शुरुआत में आपको कुछ गुस्से वाला बनाएंगे, लेकिन 3 अप्रैल को मंगल तीसरे भाव में चले जाएंगे. ऐसे में आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी और आप खूब मेहनत करेंगे. इससे आपको काम में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी.
कई स्रोतों से धन की होगी प्राप्ति
वृषभ राशि के जातकों को अप्रैल महीने में कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. इससे पूरे महीने आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. पांच ग्रहों का प्रभाव एक साथ आपके एकादश भाव पर होने से आपको धन प्राप्ति में कोई बाधा नहीं आएगी. इस महीने वृषभ राशि वालों को पारिवारिक संपत्ति से भी लाभ मिल सकता है.
किसी संपत्ति के क्रय-विक्रय से भी लाभ मिलने के प्रबल योग बनेंगे. आपने जो धन बैंक में जमा कर रखा था, उस पर भी ब्याज से आपको अच्छी रकम प्राप्त हो सकती है. शेयर बाजार में निवेश करने से भी आप धन प्राप्त कर सकते हैं और व्यापार से भी धन लाभ होने के योग बनेंगे. आपको नौकरी के क्षेत्र में भी अच्छी तनख्वाह मिलेगी और तनख्वाह में वृद्धि होने की भी संभावना है. इस महीने विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है.
सेहत को लेकर नहीं होगी कोई बड़ी समस्या
अप्रैल में वृषभ राशि वालों का सेहत को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. आपकी राशि के स्वामी अपनी उच्च राशि में होंगे, लेकिन महीने की शुरुआत में 13 तारीख तक वह वक्री अवस्था में रहेंगे. इससे आपको कुछ शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं. इसके अतिरिक्त अष्टम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज जो एकादश भाव के स्वामी भी हैं, आपकी राशि में विराजमान रहेंगे. केतु पंचम भाव में होंगे और एकादश भाव में सूर्य, शनि, शुक्र, बुध और राहु ग्रह विराजमान होंगे. इससे आपको पेट से संबंधित समस्याएं, कानों में दर्द या कानों में संक्रमण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने आप रोज योग और व्यायाम करें. बाहर का खाना खाने की जगह घर पर बना भोजन करें.
प्रेम संबंध रहेगा अच्छा
वृषभ राशि के जातक यदि किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो अप्रैल महीने में यह प्यार और परवान चढ़ेगा. एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें. एक-दूसरे का सम्मान करें. शुक्र और बुध जैसे ग्रहों की दृष्टि पंचम भाव पर होने से रिश्ते में प्रेम से भरे पल आएंगे. वैवाहिक संबंधों की बात करें तो सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में होंगे और उसके बाद तीसरे भाव में चले जाएंगे. इससे महीने की शुरुआत में जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं लेकिन इसी महीने में 3 तारीख को मंगल के राशि परिवर्तन के साथ ही आपस में अहम का टकराव संभव है.
बृहस्पति महाराज की दृष्टि सप्तम भाव पर रहेगी जो विवाह की रक्षा तो करेंगे फिर भी चुनौतियां बनी रहेंगी. यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इस महीने आपके भाई-बहनों को शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अपने पारिवारिक जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपनी राशि में उपस्थित बृहस्पति महाराज का सानिध्य लेते हुए उनका मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए. इससे आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा.
हर समस्या से छुटकारा पाने के उपाय
1. आपको अपनी राशि के स्वामी ग्रह शुक्र देव के बीज मंत्र का जाप स्फटिक माला से करना चाहिए.
2. बुधवार के दिन श्री गणपति महाराज को दुर्वांकुर अर्पित करें.
3. भाग्य को प्रबल बनाने के लिए शनि आराधना करना सर्वाधिक लाभदायक रहेगा.
4. आपको बुधवार के दिन काले तिलों का दान करना चाहिए.