Taurus Monthly Horoscope February 2025: वृषभ राशि वालों को फरवरी महीने में होगा धन का लाभ... नौकरी हो या व्यवसाय... सब में मिलेगी तरक्की... यहां पढ़ें मासिक राशिफल 

Vrishabha Masik Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना व्यापार करने के लिए काफी अच्छ रहेगा. व्यापार में अच्छा लाभ होगा.  नौकरी हो या व्यवसाय आपको आपके काम के लिए हर क्षेत्र में तवज्जो मिलेगी. 

Taurus Monthly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST
  • वृषभ राशि वालों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से फरवरी का महीना रहेगा ठीक-ठाक 
  • नौकरी के क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध बन सकते हैं और अच्छे 

वृषभ राशि के जातकों के लिए फरवरी (साल 2025) का महीना लाभदायी रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आप इस महीने हर कार्य में सही निर्णय लेकर सफलता की सीढ़ी चढ़ते जाएंगे. आपकी आमदनी एक से अधिक साधनों से इस महीने होने वाली है. धन को सही जगह निवेश करें ताकि आप आने वाले समय में उसका लाभ उठा सकें और किसी भी तरह की समस्या से बच सकें.

...तो आपकी नौकरी पर पड़ सकता है असर
करियर के दृष्टिकोण से फरवरी  का महीना सावधानी रखने वाला है. महीने की शुरुआत में आपकी राशि में बृहस्पति महाराज रहेंगे और दशम भाव में शनि महाराज विराजमान होंगे. इससे आप अपने काम में बढ़-चढ़कर मेहनत करेंगे लेकिन आपको अपनी मेहनत के अनुपात में उतना फल शुरुआत में नहीं मिल पाएगा. आपको कुछ समय तक इंतजार करना पड़ेगा. नवम भाव में सूर्य और बुध महाराज के विराजमान होने से आपके कार्यक्षेत्र में तबादला होने की संभावना बन सकती है. 

हालांकि महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य और बुध आपके नवम भाव से दशम भाव में आ जाएंगे, जहां पर शनि महाराज बैठे हैं, तब कार्यक्षेत्र में और ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा. एक तरफ तो आपको आपके काम के लिए तवज्जो मिलेगी और आपके काम की तारीफ होगी लेकिन दूसरी तरफ आपकी अपने कार्यक्षेत्र में किसी से झड़प हो सकती है या किसी से कहासुनी हो सकती है. इसका असर आपकी नौकरी पर पड़ सकता है और आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. छठे भाव के स्वामी शुक्र महाराज एकादश भाव में होने से आपके वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध अच्छे होने के योग बन सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना अच्छा है. आपको अपने व्यापार से अच्छा लाभ होगा.

आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो यह महीना आपके लिए बहुत अच्छा और अनुकूल रहने की संभावना है. महीने की शुरुआत में ही शुक्र और राहु जैसे ग्रह आपके एकादश भाव में विराजमान रहेंगे. इससे आपकी आमदनी में जबरदस्त इजाफा होगा. आपको एक से ज्यादा माध्यमों के जरिए धन प्राप्त होने के योग बनेंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार आता रहेगा. दशम भाव में बैठकर शनि महाराज तृतीय दृष्टि से आपके द्वादश भाव को देखेंगे जिससे खर्चों में कमी करेंगे और आपको सफलता प्रदान करेंगे. 

आर्थिक रूप से आपके काम बनेंगे. दूसरे भाव में मंगल महाराज वैसे तो धन संचय करने में समस्या दे सकते हैं लेकिन आपके व्यापार से धन लाभ होने के प्रबल योग भी बनाएंगे. विदेशी माध्यमों से भी धन लाभ प्राप्त हो सकता है. यदि आप किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं तो भी आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इस प्रकार यह महीना धन के मामले में आपको खुशी की खबर दे सकता है.

हो सकती पेट की कोई समस्या 
फरवरी का महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ठीक-ठाक रहेगा. ऐसी कोई बड़ी समस्या तो इस महीने नहीं दिखती है फिर भी आपको अपने पेट से जुड़ी समस्याओं के प्रति सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि पंचम भाव में कन्या राशि में केतु महाराज के उपस्थित होने के कारण आपको पेट का संक्रमण और पेट में दर्द, अपच, एसिडिटी की समस्या हो सकती है.

दूसरे भाव में बैठे मंगल महाराज की दृष्टि भी पंचम भाव पर होगी और शुक्र और राहु का प्रभाव भी पंचम भाव पर होगा. देवगुरु बृहस्पति भी पंचम भाव को देखेंगे, इतने ग्रहों के प्रभाव के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. आपके पाचन तंत्र में समस्या हो सकती है. आप ज्यादा व अंसतुलित भोजन के प्रभाव से भी परेशान हो सकते हैं.

रिश्ते में बढ़ सकता है तनाव
यदि आपके प्रेम संबंध की बात करें तो पंचम भाव में उपस्थित केतु महाराज के कारण आपको प्रेम संबंधों में धोखे की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है या ऐसा हो सकता है कि आपको लगे कि आपके प्रियतम आपसे कुछ छुपा रहे हैं अथवा आपसे दूर होते जा रहे हैं या अब उनकी आप में रुचि नहीं रही. ऐसी स्थितियां आप दोनों के बीच गलतफहमी और शक उत्पन्न कर सकती है, जिससे आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है.

शुक्र और राहु का प्रभाव पंचम भाव पर होने से आप अपने प्रियतम को खुश करने के लिए बहुत कुछ करेंगे, बस वह गलत दिशा में न जाए, इसका आपको ध्यान रखना होगा. वैवाहिक संबंधों की बात करें तो सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज वक्री अवस्था में महीने की शुरुआत में आपके दूसरे भाव में रहेंगे. इससे जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. यदि आप संतान प्राप्ति की बाट जोह रहे हैं तो उसमें सफलता मिल सकती है.

भाई-बहन से अच्छे रहेंगे संबंध 
फरवरी का महीना पारिवारिक तौर पर उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. विषम भाव में शनि महाराज पूरे महीने विराजमान रहेंगे. इससे आप अपने काम में इतने ज्यादा व्यस्त रहेंगे कि परिवार को बिल्कुल भी समय नहीं दे पाएंगे. हो सकता है कि आप अधिकांश समय अपने काम में बिताएं. इससे पारिवारिक समस्याएं बढ़ सकती हैं और परिवार के लोगों से भी कुछ उतार-चढ़ाव की स्थितियां बन सकती हैं. सूर्य और बुध महाराज के दशम भाव में महीने के उत्तरार्ध में आ जाने से आपके पिताजी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक होगा, नहीं तो आपको ही चिंता होगी.

दूसरे भाव में पूरे महीने मंगल महाराज विराजमान रहेंगे. इससे आपको बोलने से पहले कई बार सोचना होगा, नहीं तो आप गुस्से में और कड़वाहट में आकर कई ऐसी बातें कर सकते हैं जो आपके परिवार वालों को दुख पहुंचा सकती हैं. इससे आपके संबंध न बिगड़ें, इसका ध्यान रखें. भाई-बहन से अच्छे संबंध रहेंगे. उनसे संबंधों में मधुरता आपको बहुत खुशी देगी. वे भी आपके हर काम में आपका साथ देंगे और इससे परिवार का माहौल कुछ हद तक हल्का हो जाएगा.

उपाय
1. आपको शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
2. श्री गणपति महाराज को बुधवार के दिन दुर्वांकुर अर्पित करना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा.
3. आपको शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालना चाहिए.
4. आपको उत्तम गुणवत्ता वाला नीलम रत्न मध्यमा अंगुली में धारण करने से लाभ होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED