वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (17-23 फरवरी 2025) फलदायी रहेगा. कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. नौकरी और व्यवासाय में उन्नति मिलेगी. बस अपने कार्यक्षेत्र में धैर्यपूर्वक काम करते रहें. अपनी वाणी में संयम बनाए रखें.
हर दिन करें योग और व्यायाम
आपकी चंद्र राशि से राहु के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होने की वजह से इस सप्ताह सेहत के नजरिए से स्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में ही दिखाई देंगी. इससे आप एक अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लेकर प्रसन्नचित्त हो सकेंगे. वृषभ राशि के बुजुर्ग जातकों को इस दौरान आपको घुटनों और हाथों की पुरानी परेशानी से भी निजात मिल सकती है. कुल मिलाकर इस सप्ताह स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. गंभीर बीमारी से आप दूर रहेंगे. सेहत ठीक रखने के लिए हर दिन योग और व्यायाम करें.
कर्ज का पैसा मिलेगा
यदि धन का एक बड़ा हिस्सा लंबे समय से मुआवजे और कर्ज आदि के रूप में कही अटका हुए था तो इस सप्ताह आखिरकार आपको वो धन मिल जाएंगे. क्योंकि इस समय कई शुभ ग्रहों की स्थिति व दृष्टि आपकी राशि के कई जातकों को धन लाभ होने के योग दर्शा रही है.
खुद को तनाव मुक्त रखने में होंगे सफल
आप इस सप्ताह महसूस करेंगे कि दोस्त रिश्तेदार और घर के लोग आपकी जरूरतों को नहीं समझते हैं. इससे आपके मन में उनके प्रति गलत भावना आ सकती है. ऐसे में आपको इस बात को समझने की भी जरूरत होगी कि दूसरों में बदलाव लाने की बजाय यदि आप खुद में बदलाव लेकर आते हैं तो आप खुद को काफी हद तक तनाव मुक्त रखने में सफल होंगे.
बढ़ सकता है काम का बोझ
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह व्यवसाय और करियर में सफलता मिलेगी. नौकरी करने वालों लोगों को मनचाहे स्थानों पर ट्रांसफर और पदोन्नति मिल सकती है. आपको कार्यालय में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इस सप्ताह वृषभ राशि के कई जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है. जो जातक बेरोजगार हैं उनको रोजगार के कई नए अवसर मिल सकते हैं. पूर्व के दिनों में कामकाज में जो थोड़ी मुश्किल आ रही थी, वो इस सप्ताह पूरी तरह से दूर हो सकती हैं. इसके बाद आप अपने पूर्व के सभी अधूरे पड़े कार्यों को भी सफलता के साथ पूरा करते दिखाई देंगे. इस दौरान आशंका है कि आपके ऊपर काम का बोझ थोड़ा बढ़ जाए, लेकिन आप सही रणनीति और अपनी समझ का परिचय देते हुए काम के प्रति अपनी सभी जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वाह कर सकेंगे.
लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बनाएं सही योजना
इस सप्ताह वृषभ राशि के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे हर प्रयासों में सफल होने के लिए अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आ रही हर रुकावटों के बारे में भुलाकर निरंतर आगे बढ़ने की जरूरत होगी. क्योंकि जो बीत गया उसके बारे में अब पछताकर आप सिर्फ अपनी समय की बर्बादी के अलावा कुछ खास नहीं कर सकते. अपनी असफलताओं को भूलकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सही योजना बनाने का प्रयास करें. इस सप्ताह सिंगल जातकों की मुलाकात किसी नए व्यक्ति से हो सकती है. हालांकि तुरंत प्रपोज न करें. शादीशुदा जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: आप नियमित रूप से सौंदर्य लहरी का पाठ करें. इससे आपकी हर समस्या दूर हो जाएंगी. इस सप्ताह शुभ तारीख 18, 19 और 21 है. शुभ रंग भूरा, नारंगी और काला है. शुभ दिन शुक्रवार, बुधवार और शनिवार है.