वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (24 फरवरी-2 मार्च 2025) मिलाजुला रहेगा. इसका मतलब है कि यह सप्ताह न बहुत ज्यादा फलदाई रहेगा और न ही नुकसानदायक. इस सप्ताह आपके मौलिक विचार करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. स्वयं पर विश्वास आपको सफलता की ओर ले जाएगा. वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह कारोबार में शुभ समाचार मिल सकता है. लव लाइफ में सुधार होगा.
मन में नकारात्मक भावनाओं का ज्वार तेजी पर होगा
आपकी चंद्र राशि से केतु के पांचवें भाव में मौजूद होने के कारण इस सप्ताह आपके मन में नकारात्मक भावनाओं का ज्वार तेजी पर होगा. इससे आपका व्यवहार आस-पास के लोगों को भ्रमित करेगा. ऐसे में परिस्थितियों को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको हर प्रकार की निराशा से बचना होगा अन्यथा आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है. इस सप्ताह अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें. बाहर खाना खाने की जगह घर में बना हुआ खाना खाएं. रोज नियमित योग और व्यायाम करें.
उधार दिया धन मिल सकता है वापस
आपकी चंद्र राशि से बृहस्पति के पहले भाव में उपस्थित होने की वजह से इस सप्ताह आपको ऐहसास होगा कि आपके जीवन में धन का आगमन तो हो रहा है, लेकिन पूर्व की आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को इस समय इतना बेकार व बेबस कर दिया है कि आप धन का सही उपयोग करने में पूरी तरह खुद को असक्षम महसूस कर रहे हैं. इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है. इस सप्ताह कारोबार में शुभ समाचार मिलेगा. पहले से लंबित पड़ी योजनाओं में तेजी आएगी. इस सप्ताह नई संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं. इस सप्ताह किसी के बहकावे में आकर कहीं पूंजी निवेश नहीं करें. इससे आपको नुकसान हो सकता है.
भाग्य का मिलेगा साथ
करियर राशिफल की बात करें तो इस सप्ताह आपके प्रयासों और विचारों को आपके भाग्य का भरपूर समर्थन मिलेगा और जिसकी मदद से आपके करियर को अच्छी बढ़त मिलने की संभावना है. ऐसे में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास लगातार करते रहें. यदि आप किसी विदेशी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए बीते कई दिनों से प्रयास कर रहे थे, तो आपको इस सप्ताह अपने सभी प्रयासों के बाद भी और प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि किसी अधूरे दस्तावेज के कारण आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है.
प्रेम संबंधों में आ रही बाधाएं होंगी कम
पारिवारिक तारतम्य में आ रही हर तरह की परेशानी, इस सप्ताह आप दूर करने में सफल रहेंगे. इससे कई ऐसी स्थितियां उत्पन्न होंगी कि पारिवारिक लोगों के मध्य भाईचारा बढ़ेगा. अतः इस समय आपके लिए आवश्यक होगा कि आप स्वयं भी घरेलू कार्यों में भाग लेते हुए घर की महिलाओं की मदद करें. इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आ रही बाधाएं कम होंगी. किसी पुराने प्रेम संबंध में पुनः वार्ता हो सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. इस सप्ताह किसी मांगलिक कार्यक्रम में परिवार सहित जाने का अवसर प्राप्त होगा.
उपाय: आप नियमित रूप से प्राचीन ग्रंथ सौंदर्य लहरी का पाठ करें. इससे हर परेशानी दूर हो जाएगी. वृषभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 6 है.