वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (28 अक्टूबर-3 नवंबर 2024) तक फलदायी रहेगा. अपने मेहनत के दम पर आप हर काम में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे. वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह कई स्रोतों से धन का लाभ होगा. समाज मेंप्रतिष्ठा बढ़ेगी.
सेहत का रखें ध्यान
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह सेहत को लेकर कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी फिर भी सेहत का ध्यान रखें. इस सप्ताह सबसे अधिक बुजुर्ग जातकों को अपनी सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है. अन्यथा योग बन रहे है कि उन्हें जोड़ों में दर्द, कमर में दर्द जैसी समस्या से परेशानी हो सकती है. स्त्री रोग संबंधी परेशानी वाली महिलाओं को कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए. इस सप्ताह अपने खान-पान के विशेष ध्यान रखें.
धन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों को लेने में होंगे सफल
इस सप्ताह योग दर्शा रहे हैं कि आपको हर प्रकार के दीर्घावधि निवेश से बचना चाहिए. यदि आपका मन किसी बात को लेकर बैचैन है तो आप अपना कुछ धन अपने ऊपर खर्च करते हुए अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिता सकते हैं. क्योंकि इससे आप अपने जीवन के कई धन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों को लेने में, काफी हद तक सफल रहेंगे. पूर्व के सप्ताह में जो आप अपने पारिवारिक जीवन को समय देने में असमर्थ थे, उसकी भरपाई आप इस सप्ताह करते दिखाई देंगे. इसके कारण आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय, परिवार के छोटे सदस्यों के साथ बैठकर या उनके साथ खेल-कूद करते हुए व्यतीत कर सकते हैं.
जीवनसाथी के साथ सुखद समय करेंगे व्यतीत
वृषभ राशि वाले वे जातक जिनकी शादी हो गई है वे जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. यह सप्ताह प्रेम संबंध की दृष्टि से भी अनुकूल है. लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. लव अफेयर में नई भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार रहें. माता-पिता के सहयोग से कुछ रिश्ते पॉजिटिव मोड़ लेंगे.
कार्यस्थल पर मिलेगी प्रशंसा
आपकी चंद्र राशि से बृहस्पति के दसवें भाव में होने के कारण इस पूरे ही सप्ताह आप अपने पेशेवर जीवन में महान उपलब्धियां हासिल करने में कामयाब रहेंगे. इसके अलावा आपकी राशि में अधिकतम ग्रहों की उपस्थिति यह भी दर्शाती है कि आप अपने कार्यस्थल पर मेहनती, पहले से अधिक उत्पादक और कुशल होकर उभरेंगे और आपका यही कूटनीतिक और चतुराई भरा व्यवहार आपको कठिन परिस्थितियों से आसानी से निपटने में मदद करेगा. इसके साथ ही वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा आपको प्रशंसा भी दिलाएगा.
शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम फल की होगी प्राप्ति
इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा की गई पूर्व की मेहनत से आपको उत्तम फल की प्राप्ति होगी. साथ ही यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए भी ये समय विशेष अच्छा रहेगा. क्योंकि आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस समय थोड़ी अधिक मेहनत जारी रखनी होगी. आप कहीं नौकरी के लिए अप्लाई किए हैं तो इस सप्ताह आपको इंटरव्यू कॉल आ सकती है. विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिले की तलाश कर रहे कुछ छात्र अच्छी खबर की उम्मीद कर सकते हैं.
उपाय: रोज 11 बार ॐ नम: शिवाय: का जाप करें. इससे आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी. इस सप्ताह शुभ रंग नीला और शुभ अंक 2 है.