वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (31 मार्च-6 अप्रैल 2025) फलदायी रहेगा. जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. व्यापार करने वालों के इस सप्ताह खूब लाभ मिलेगा. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं.
कैसा रहेगा सेहत
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह सेहत को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं रहेगी. छोटी-मोटी दिक्कते हो सकती हैं. आप इस सप्ताह रोज योग और व्यायाम करें. घर का बना ही खाना खाएं. मौसमी फलों को अधिक से अधिक सेवन करें. सेहत अच्छा रहने के कारण इस सप्ताह वृषभ राशि वाले हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे. आप इस सप्ताह अपने जीवन से जुड़े हर उन निर्णयों को सरलता के साथ ले सकेंगे, जिन्हें लेने में आपको पूर्व में खासा परेशानी हो रही थी.
सुख-सुविधाओं की चीजों पर धन अधिक करेंगे खर्च
आपकी चंद्र राशि से राहु के ग्यारहवें भाव में विराजमान होने पर इस सप्ताह आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों पर इतना धन खर्च कर सकते हैं, जिसका अंदाजा आपको भविष्य में ही जाकर होगा. क्योंकि इस समय आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी, तो आप उसे खर्च करते हुए ज्यादा सोच-विचार नहीं करते दिखाई देंगे.
...तो हो सकते हैं घर के सदस्य नाराज
इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि से बृहस्पति के पहले भाव में विराजमान होने के कारण आपको अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को भलीभांति समझते हुए, उन्हें निभाने की जरूरत होगी. क्योंकि यदि आपने उन्हें किसी भी कारणवश अनदेखा किया तो, आप न चाहते हुए भी अपने परिवार के सदस्यों को नाराज कर सकते हैं. इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. बस प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें.
रोजगार के मिलेंगे नए अवसर
आप इस सप्ताह अपने विचारों का आदान-प्रदान करना तो चाहेंगे, लेकिन कार्यस्थल पर आपके विचारों और सलाह को ज्यादा महत्व नहीं मिलेगा. इससे आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं. हालांकि इन चुनौतियों को पार पाते हुए आप नौकरी में व्यापार में उन्नति करेंगे. इस सप्ताह आपको रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. यह सप्ताह किसी नए बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत अच्छा है.
विद्यार्थियों को मिलेगा शुभ समाचार
यह सप्ताह वृषभ राशि वाले छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही अच्छा है. इस सप्ताह कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन के कारण विद्यार्थियों का भाग्य साथ देगा. इससे उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को इस सप्ताह शुभ समाचार मिल सकता है. विद्यार्थी अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें.
उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.