वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (6-12 जनवरी 2025) फलदायी रहेगा. प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन को आगे बढ़ाने के लिए कई अवसर मिलेंगे. व्यवसाय से लेकर नौकरी तक में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. इस सप्ताह अपने खर्चे पर ध्यान रखें.
बाहर के खाने से बचें
आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में केतु ग्रह बैठे होंगे और ऐसे में इस सप्ताह आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ, आपकी सेहत को बाधित कर सकता है. ऐसे में अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय अपने लिए निकलते हुए अपने शरीर को थोड़ा आराम दें. संतुलित भोजन करें. बाहर के खाने से बचें. हर रोज व्यायाम और योग जरूर करें.
रिअल-एस्टेट में निवेश करने के लिए उत्तम है संयोग
इस सप्ताह आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है क्योंकि ये समय इन योजनाओं में निवेश के लिए बेहद उत्तम संयोग बना रहा है. ऐसे में इन मौकों को अपने हाथ से न जाने देते हुए उनका उत्तम लाभ उठाएं. इस सप्ताह आपको करियर में उन्नति मिलेगी. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इस सप्ताह बिजनेस में निवेश के अच्छे मौके मिलेंगे. आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी. इस सप्ताह आपकी फाइनेंशियल स्थिति अच्छी रहेगी.
मानसिक तनाव में हो सकती है वृद्धि
अपने चारों तरफ के लोगों के खास तौर से परिवार के सदस्यों के बर्ताव के चलते आप इस सप्ताह थोड़ा खीज महसूस करेंगे. इससे आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी. साथ ही संभव है कि आपका उनके साथ विवाद हो. इस सप्ताह आप पूर्व की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं क्योंकि शनि देव आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में बैठे होंगे.
ऐसे में उसे पूरा करने में भी आपको अच्छी-खासी मेहनत करनी होगी. आशंका है कि यदि किसी कारणवश उसका परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक न आए तो आप खुद से निराश भी हो सकते हैं. वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. कई छात्र-छात्राओं को इस सप्ताह शिक्षा की सामग्री में अपना बहुत-सा धन खर्च करना होगा. ऐसे में धन की अहमियत को समझते हुए केवल वो वस्तु ही खरीदें जिनकी आपको आवश्यकता हो.
उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें. इससे आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी.