Taurus Weekly Horoscope 9-15 December 2024: वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह धन कमाने के मिलेंगे सुनहरे अवसर... लव लाइफ में बढ़ेगा प्‍यार... विदेश जाने के बन रहा योग 

Taurus Saptahik Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की कमी नहीं होगी. आय के कई स्रोत बनेंगे. व्यवसाय में कम मेहनत के बावजूद अच्छा मुनाफा होगा. विदेश जाने के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह काफी उत्तम रहने वाला है. 

Taurus Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • इस सप्ताह खर्चे कम और आमदनी होगी ज्यादा
  • धन संचय करने में होंगे सफल 

Taurus Weekly Horoscope: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (9-15 दिसंबर 2022) फलदायी रहेगा. इस सप्ताह कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. नौकरी और व्यापार में उन्नति मिलेगी. बेरोजगारों को इस सप्ताह रोजगार मिलने की संभावना बन रही है. छात्र-छात्राओं के लिए यह सप्ताह काफी उत्तम रहेगा. प्रतियोगी-परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना है.

योग और व्यायाम करें
इस सप्ताह वृषभ राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्हें विशेष रूप से खुद को मानिसक और शारीरिक तनाव से दूर रखते हुए ताजे फल व हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी जाती है.  बाहर का खाना खाने से बचें. काम करते समय बीच-बीच में अपनी आंखो को थोड़ा विश्राम अवश्य दें. माता जी की सेहत का भरपूर ख्याल रखें. हर दिन योग और व्यायाम कुछ समय के लिए जरूर करें.

कम मेहनत के बाद भी अच्छा मुनाफा 
आपकी चंद्र राशि से बृहस्‍पति के आपके पहले भाव में होने की वजह से इस सप्ताह वित्त के संबंध में गति को बनाए रखने के लिए आपको कम मेहनत के बाद भी अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकेगा. क्योंकि इस दौरान ग्रहों की स्थिति बताती है कि आपके अप्रत्याशित खर्चें बेहद कम होंगे, जिससे आप अपना धन काफी हद तक संचय करने में सफल होंगे. नौकरीपेशा जातकों धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे. इस समय व्यवसाय संबंधित यात्रा लाभ प्रदान करेगी. इस सप्ताह किसी काम से विदेश जाने का योग बन रहा है. विदेश यात्रा काफी सिद्ध हो सकती है. वीजा आदि संबंधित काम चल रहा हो तो इस सप्ताह सफलता मिलने की संभावना है.

...नहीं तो विरोधी चल सकते हैं चाल
आपकी चंद्र राशि से केतु के पांचवे भाव में विराजमान होने के कारण कार्यस्थल पर चल रही नकारात्मक परिस्थितियां, आपके पारिवारिक जीवन में भी अशांति का मुख्य कारण बनेंगी. इससे आप न चाहते हुए भी घर पर चिड़चिड़ा व्यवहार करते दिखाई देंगे. इस समय दोस्तों एवं भाइयों के साथ किसी भी तरह का वाद विवाद न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें. इस समय विरोधी चाल चल सकते हैं,आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रेम संबंधों के मामले में उतार-चढ़ाव की संभावना बेहद कम 
यह सप्ताह लव लाइफ के लिहाज से बेहद शानदार रहेगा. प्रेम संबंधों के मामले में उतार-चढ़ाव की संभावना बहुत कम है. यदि संभव हो सके तो हर प्रकार के संबंधों में संप्रेषण पर अधिक बल दें, ताकि संबंधों में निरंतर जुड़ाव बना रहे. इस सप्ताह प्यार परवान चढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध बना रहेगा.

छात्र-छात्राओं को मिलेगी सफलता
वृषभ राशि के छात्र-छात्राओं को शिक्षा में इस हफ्ते कोई भी उठा-पटक का सामना नहीं करना पड़ेगा. खासकर से छात्राओं के लिए ये समय विशेष उत्तम दिखाई दे रहा है. क्योंकि कई ग्रहों की गोचरीय स्थिति विद्यार्थियों के जीवन में अनुकूलता लेकर आने वाली है. प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस सप्ताह कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा. करियर में स्थिति सुदृढ़ होगी. अल्प प्रयास से अदभुत परिणाम हासिल होंगे. आपकी काबिलियत को धार मिलेगी. 

उपाय: आप रोज 24 बार ॐ महालक्ष्‍मी नम: मंत्र का जाप करें. इससे कोई भी परेशानी आपके पास नहीं आएगी. लकी डेट है 10, 11 और 12. लकी कलर है गुलाबी, पीला और लाल. लकी दिन है  सोमवार, मंगलवार और गुरुवार. 

 

Read more!

RECOMMENDED