Scorpio Weekly Horoscope 2-8 January 2023: वृश्चिक राशि के जातकों को होगा गुप्त धन की प्राप्ति, मेहनत का मिलेगा अच्छा परिणाम

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह कारोबार में लाभ होने का योग बन रहा है. सेहत बेहतर होती जाएगी. आर्थिक बजट डगमगा सकता है. विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं.

Vrishchik saptahik rashifal
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • स्वास्थ्य स्थिति रहेगी अच्छी

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 1 जनवरी से 7 जनवरी 2023: वृश्चिक राशि के जातकों को लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं रहने वाला है. इस सप्ताह इस राशि के जातक जिससे उधार लिया था, उन्हें किसी भी हालत में कर्ज लौटाना पड़ सकता है. परिवार के सदस्यों के प्रति नाराजगी महसूस कर सकते हैं. स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा. छात्रों को इस सप्ताह किसी नामी संस्थान में प्रवेश का शुभ समाचार मिल सकता है. 

आर्थिक राशिफल: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं रहने वाली है. इस राशि के जिन जातकों ने किसी से अगर उधार लिया था तो उन्हें इस सप्ताह किसी भी हालत में कर्ज लौटाना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपके राशि में केतु बारहवें भाव में रहने वाला है, जिससे आपका आर्थिक बजट डगमगा सकता है. इस राशि के कुछ जातकों को विदेश से धन का लाभ होने के योग हैं. साथ ही आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. 

स्वास्थ्य राशिफल: इस राशि के जो जातक मांसाहारी हैं उन्हें इस सप्ताह कमजोरी की समस्या से राहत मिल सकती है. सेहत अच्छी रखने के लिए आपको बाहर से खाना ऑर्डर करके खाना बंद करना होगा. खाना खाने के बाद रोजाना करीब 30 मिनट तक टहलने की आदत डालें. माता-पिता के सेहत का ध्यान रखें. इस सप्ताह आर्थिक स्थिति खराब चलने के कारण मानसिक तनाव हो सकता है. 

पारिवारिक राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के प्रति नाराजगी महसूस कर सकते हैं. अगर आप लंबे समय से घर से दूर रह रहे हैं तो परिवार के सदस्यों से रिश्तों में दूरी आ सकती है. इस दौरान भाई-बहन आपका साथ देंगे. परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग बन रहे हैं. दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों का अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात पर अनबन हो सकती है. वही जो जातक लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है, उनके बीच में दूरी आ सकती है. 

करियर राशिफल: वृश्चिक राशि के जो जातक लंबे समय से किसी निवेशक या अधिकारी से मिलने का प्रयास कर रहे हैं तो किसी मित्र या कारोबारी के जरिए मिलने के योग बन रहे हैं. जिसके चलते आपको उसी हिसाब से तैयार रहने की जरूरत है. कारोबार में वृद्धि के योग दिख रहा है. साथ ही आपको बड़ा लाभ हो सकता है. जो जातक विद्यार्थी है उन्हें अनुकूल परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं. साथ ही उन्हें इस सप्ताह किसी नामी संस्थान में प्रवेश का शुभ समाचार मिल सकता है. 

Read more!

RECOMMENDED