साप्ताहिक राशिफल 29 नवंबर से 5 दिसंबर: इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहें हैं कि आने वाला सप्ताह सिंह राशि वालों लिए कैसा रहेगा. ज्योतिष के अनुसार सप्ताह की शुरुआत में सिंह राशि वालों के करियर में कुछ बदलाव हो सकता है. काम का और परिवार का दबाव दिखाई दे रहा है. सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य तथा वाणी का ध्यान रखें. धन की स्थिति में सुधार होगा, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. सप्ताह के अंत विवाह सम्बन्धी मामलों में तेजी आयेगी. बृहस्पतिवार का दिन इस सप्ताह आपके लिये उत्तम रहेगा. देखें.
In this video Astrologer Shailendra Pandey makes astrological predictions for the Leo (Singh) zodiac sign for the upcoming week, November 29 to December 5. Know astrological predictions for your zodiac sign.