Bone Problems: सूर्य, बृहस्पति और शनि के कारण आपको हो सकती है हड्डी रोग और मोटापे की समस्या, जानिए छुटकारा पाने के उपाय

सूर्य, बृहस्पति और शनि ग्रह हड्डियों की समस्या दे सकते हैं. सूर्य रीढ़ की हड्डी और पीठ में दर्द, बृहस्पति मोटापे से पैरों में दर्द और शनि लंबे चलने वाले रोग या दुर्घटना से हड्डी की दिक्कत दे सकते हैं. आइए जानते हैं क्या बताया गया ज्योतिष में इन रोगों से छुटकारा पाने के उपाय?

Surya Dev and Shani Dev
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • सूर्य दे सकते हैं रीढ़ की हड्डी और पीठ में दर्द
  • बृहस्पति देते हैं मोटापे से पैरों में दर्द 

Planets Astro Tips: आपको ग्रहों के कारण पर हड्डी रोग की समस्या हो सकती है. सूर्य रीढ़ की हड्डी और पीठ में दर्द, बृहस्पति मोटापे से पैरों में दर्द और शनि लंबे चलने वाले रोग या दुर्घटना से हड्डी की दिक्कत दे सकते हैं.

सूर्य के कारण हड्डियों की समस्याएं
सूर्य के कारण आम तौर पर रीढ़ की हड्डी, स्पाइन और पीठ दर्द की समस्या ज्यादा होती है. सूर्य के कारण सर्वाइकल और स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या भी जल्दी हो जाती है. सूर्य जब हड्डियों की समस्या देता है तो शरीर में कमजोरी महसूस होती है. व्यक्ति को बार-बार चक्कर आते हैं और आलस्य उसके ऊपर छाया रहता है. सूर्य अगर कमजोर होता है तो हड्डियों की मजबूती कम हो जाती है और बोन डेन्सिटी कम होती है. सूर्य अगर कमजोर होगा तो आपको शरीर में दर्द का अनुभव ज्यादा होगा.

उपाय: यदि सूर्य की वजह से हड्डियों की समस्या है तो रोज सवेरे रोली मिला हुआ जल सूर्य भगवान को अर्पित करें. इसके बाद आप देखेंगे कि लौटे के किनारे पर रोली लगी रह जाती है. इस रोली का तिलक लगाएं. घर के ऐसे कमरे में रहें जहां सूर्य का पर्याप्त प्रकाश आता हो. अंधेरे में रहने से बचें. 

बृहस्पति से मोटापा और हड्डियों की समस्याएं
बृहस्पति का डाइरेक्टली हड्डियों के साथ संबंध नहीं होता है, फिर भी बृहस्पति हड्डियों की बीमारी दे सकते हैं. बृहस्पति की वजह से शरीर में फैट बढ़ जाता है. शरीर मोटा होने लगता है. मोटापे की वजह से पैरों में खास समस्या हो जाती है. मोटापे के कारण घुटने में, पंजों में और पिंडलियों में समस्या बन जाती है.

उपाय: महीने में दो एकादशी आती है, दोनों एकादशी का जल पीकर और फल खाकर व्रत रखें. भोजन में हल्दी और दालचीनी का प्रयोग जरूर करें. सोना और पीला रंग कम से कम धारण करें, क्योंकि इसको ज्यादा धारण करने से आप मोटे होंगे और हड्डियों की समस्या बढ़ जाएगी.

शनि के कारण हड्डियों की समस्याएं
शनि जो हड्डियों की बीमारी देते हैं, उसके साथ न्यूरो प्रॉब्लम और स्नायु तंत्र की समस्या भी देते हैं. शनि के कारण बहुत बार ऐसा होता है कि जीवन में दुर्घटना हो जाती है और दुर्घटना की वजह से हड्डियों की समस्या हो जाती है. शनि की वजह से हड्डियों के जो रोग होते हैं, वो लंबे समय तक चलते हैं और कभी-कभी शनि की वजह से पक्षाघात यानी पैरालायसिस हो सकती है.

उपाय: ऐसी दशा में हर शनिवार को एक कटोरी में या दीपक में सरसों का तेल ले लें. उसमें अपना चेहरा देखकर इस तेल का दान करें. इसे छाया दान कहते हैं. रोज सवेरे एक बार हनुमान बाहुक का पाठ करें और महीने में एक बार हनुमान जी का सम्पूर्ण शृंगार जरूर करवाएं. आप ऐसा नियमित रूप से करें. साथ में डॉक्टर के परामर्श को मानें. एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी कराते रहें तो आपके स्वास्थ्य में जल्दी सुधार होने की संभावना बन जाएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED