Simple Tips to Strengthen Jupiter: बृहस्पति को ग्रहों में गुरु कहा जाता है. बृहस्पति का प्रभाव यदि जीवन पर हो तो व्यक्ति बहुत ज्ञानी और गंभीर हो जाता है. शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि बृहस्पति आयु को, धर्म को और ज्ञान को प्रभावित करते हैं. इससे जीवन में व्यक्ति को मान-सम्मान मिलता है, प्रतिष्ठा मिलती है और दर्शन प्राप्त होता है.
बृहस्पति कमजोर होने पर क्या होगा
यदि बृहस्पति कमजोर है तो व्यक्ति के जीवन में ईश्वर की कृपा कम हो जाती है या नहीं होती है. व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में समस्या अवश्य आती है. यदि पत्नी है तो पति की तरफ से कष्ट होता है और यदि पति है तो पत्नी की तरफ से कष्ट होता है. बृहस्पति अगर अनुकूल ना हो तो व्यक्ति को मोटापे की, लिवर की, मधुमेह यानी डायबिटीज़ की या अहंकार की समस्या परेशान करती है. बृहस्पति अगर अनुकूल नहीं होगा तो थोड़ा सा ज्ञान पाने के बाद ही आपके अंदर अहंकार भर जाएगा.
बृहस्पति को मजबूत करने के उपाय
1. यदि बृहस्पति को अनुकूल करना चाहते हैं तो सिर्फ सात्विक आहार ग्रहण करिए.
2. मांस-मदिरा का प्रयोग करना बंद कर दीजिए.
3. भोजन करने से पहले हाथ जोड़ करके प्रार्थना करिए. भगवान की कृपा के लिए आभार व्यक्त करिए.
4. भोजन में बेसन जरूर खाएं और भोजन के साथ या भोजन के बाद थोड़ा सा मीठा भी खाएं.
5. पीले फल का और केसर का प्रयोग करें.
6. भोजन करने के पहले प्रभु को भोजन का भोग लगाएं और इसके बाद भोजन ग्रहण करें.
व्यवहार में लाएं बदलाव
आप अपने व्यवहार में बदलाव ला करके भी बृहस्पति को ठीक कर सकते हैं. अपने व्यवहार में गंभीरता लाने का प्रयास करें. चुलबुल व्यवहार छोड़ दें. दूसरों की सहायता जितना यथाशक्ति कर सकें जरूर करें. नियमित रूप से दोनों समय भले ही 10 मिनट का समय निकालें लेकिन दोनों समय पूजा उपासना जरूर करें. कोई स्तुति करें या किसी मंत्र का जप नियमित रूप से अवश्य करें. अगर किसी व्यक्ति को अपना गुरु बनाया है तो गुरु की बात माने उनसे जुड़े रहें. बड़े-बुजुर्गों की सेवा और सहायता जरूर करें. यदि आपके कोई गुरु नहीं हैं तो भगवान शिव को अपना गुरु मान करके पूजा करनी चाहिए. जब आप गुरु की शरण में रहते हैं, गुरु की आज्ञा का पालन करते हैं तो बृहस्पति अनुकूल होने शुरू हो जाते हैं.
भगवान शिव को रोज चढ़ाएं एक लोटा जल
प्रातःकाल जल्दी उठें और नियमित रूप से भगवान शिव की उपासना करें. भोलेनाथ को रोज एक लोटा जल चढ़ाएं और प्रार्थना करें. मस्तक पर तिलक लगाएं और सप्ताह में एक बार मंदिर में जाकर प्रार्थना करें. धर्म स्थान में जाकर दर्शन पूजन करें. अपने साथ एक पीला रूमाल रखें और दाहिने हाथ की तर्जनी ऊंगली में पीतल या सोने का छल्ला धारण करें. इन उपायों से बृहस्पति मजबूत होगा.