Holika Dahan 2025: होलिका दहन पर पुरानी समस्याओं को अग्नि में भस्म कर नए साल की करें शुरुआत, यहां जान लें अपनी राशियों के अनुसार विशेष उपाय

Holika Dahan Muhurat: होलिका दहन का पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है. यह पर्व फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंगों वाली होली है. आइए जानते हैं राशियों के अनुसार होलिका दहन के दिन क्या-क्या विशेष उपाय करने चाहिए.

Holika Dahan (Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:18 AM IST
  • 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को खेली जाएगी रंगों वाली होली 
  • होलिका दहन का मुहूर्त है रात 11:26 के बाद

होलिका दहन (Holika Dahan) का पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है. यह पर्व फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च 2025 को किया जाएगा. इस दिन पुरानी समस्याओं को अग्नि में भस्म कर नए साल की शुरुआत की जाती है,

होलिका दहन की परंपरा और मान्यताएं
होलिका दहन की परंपरा भारतीय नव संवत्सर के आगमन से जुड़ी है. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नव संवत्सर की शुरुआत होती है. इसके पहले पुराने संवत्सर को विदाई देने के लिए होलिका दहन किया जाता है. इस दिन बुराइयों पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भक्त प्रह्लाद की भगवान ने रक्षा की और होलिका जल गई.

होलिका दहन की विधि
होलिका दहन में किसी वृक्ष की शाखा को जमीन के अंदर गाड़ करके उसे चारों तरफ से लकड़ी, कंडे उपले से घेर दिया जाता है. इसको निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है. इस आग में छेद वाले गोबर के उपले, गेहूं की नई गोलियां और उबटन जलाया जाता है ताकि साल भर व्यक्ति स्वस्थ रहे. व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति हो और उसकी जो बुरी बालाएं हैं, उसके जीवन की जो मुश्किलें हैं वो अग्नि में भस्म हो जाएं.

होलिका दहन का मुहूर्त
होलिका दहन का मुहूर्त बहुत महत्वपूर्ण है. 13 मार्च को सुबह 10:36 पर पूर्णिमा तिथि का आरंभ हो रहा है और इसका समापन 14 मार्च को दोपहर 12:23 पर होगा. भद्रा काल में होलिका दहन नहीं किया जाता. इस बार भद्रा रात 11:26 तक रहेगी, इसलिए होलिका दहन 13 मार्च को रात 11:26 के बाद किया जाएगा.

होलिका दहन पर राशियों के अनुसार विशेष उपाय
मेष राशि: धन की स्थिति ठीक रहेगी, पारिवारिक समस्या हल होगी. किसी निर्धन व्यक्ति को धन का दान करें.

वृषभ राशि: व्यर्थ का तनाव हो सकता है, परिवार में शांति रखें. केले का दान करें.

मिथुन राशि: संपत्ति लाभ के योग बन रहे हैं. अचानक आर्थिक लाभ होगा. भगवान को पीले फूल अर्पित करें.

कर्क राशि: मानसिक चिंताएं दूर होंगी. करियर में सफलता मिलेगी. खाने पीने की वस्तु का दान करें.

सिंह राशि: मानसिक समस्याएं हल होंगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. किसी निर्धन व्यक्ति को धन का दान करें.

कन्या राशि: स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाद विवाद से बचें. केले का दान करें.

तुला राशि: नए काम का अवसर मिल सकता है. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. भगवान को पीले फूल अर्पित करें.

वृश्चिक राशि: करियर की समस्या हल होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. किसी निर्धन व्यक्ति को धन का दान करें.

धनु राशि: करियर की समस्या हल होगी. चिंताएं कम होंगी. खाने-पीने की वस्तु का दान करें.

मकर राशि: स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कार्यक्षेत्र में शांति बनाए रखें. केले का दान करें.

कुंभ राशि: काम की अधिकता रहेगी. धन की स्थिति ठीक रहेगी. किसी निर्धन व्यक्ति को धन का दान करें.

मीन राशि: आर्थिक लाभ होगा. करियर में लाभ के योग बन रहे हैं. भगवान को पीले फूल अर्पित करें.

लकी टिप और सक्सेस मंत्र
लकी टिप: अगर स्वास्थ्य की समस्या से परेशान हैं तो काली सरसों को अपने सिर पर से तीन बार वार कर होलिका की अग्नि में डाल दें.
सक्सेस मंत्र: प्रातःकाल भगवान कृष्ण को पीला फूल अर्पित कर उसे अपने पास रखें. इससे दिनभर के कार्यों में सफलता मिलेगी.
 

 

Read more!

RECOMMENDED