चंद्रमा का हमारे शरीर पर विशेष प्रभाव पड़ता है. यदि कुंडली में चंद्रमा गड़बड़ है तो हमें कई बीमारियां अपने गिरफ्त में ले सकती हैं. पंडित शैलेंद्र पांडे ने चंद्रमा के प्रभाव और उससे संबंधित बीमारियों के उपायों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव से मानसिक रोग, शीतजन्य रोग और हार्मोनल समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने कहा, हमारा शरीर जल तत्व से बना हुआ है और यह जल तत्व चंद्रमा से नियंत्रित होता है. जल तत्व में समस्या होने पर विभिन्न प्रकार के रोग हो सकते हैं.
बीमारियों से बचने के उपाय
पंडित जी ने बताया कि चांदी के बर्तन में पानी पीने और पूर्णिमा को चंद्रमा को अर्घ्य देने से शीतजन्य रोगों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि एक चांदी की ग्लास में पानी पीने और पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से कोल्ड कफ की समस्या दूर हो सकती है.
हार्मोनल समस्याओं के उपाय
महिलाओं में हार्मोनल समस्याओं के लिए पंडित जी ने बताया कि रात में बादाम भिगोकर सुबह खाने और सोमवार को उपवास रखने से लाभ होता है. उन्होंने कहा कि रात में चार-पांच बादाम भिगोकर सुबह खाने और सोमवार को उपवास रखने से हार्मोनल समस्याओं में सुधार होता है.
मानसिक तनाव और डिप्रेशन के उपाय
मानसिक तनाव और डिप्रेशन के लिए पंडित जी ने एकादशी का उपवास रखने और चंद्रमा के मंत्र का जप करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि एकादशी का उपवास रखने और ओम श्रांग श्रीम श्रांग सह चंद्रमासे नमः मंत्र का जप करने से मानसिक तनाव और डिप्रेशन में लाभ होता है.
अन्य उपाय
पंडित जी ने बताया कि चंद्रमा की बीमारियों से बचने के लिए भगवान शिव की उपासना और चांदी धारण करना लाभकारी होता है. उन्होंने कहा, भगवान शिव की उपासना और चांदी धारण करने से चंद्रमा की बीमारियों से बचा जा सकता है.