16 नवंबर को ग्रहों का राजा सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहा है. इस दिन सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य हर माह में राशि परिवर्तन करता है. ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य का राशि परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य के राशि परिवर्तन का अलग-अलग राशियों पर भी प्रभाव पड़ता चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
क्या है इस राशि परिवर्तन का महत्व?
सूर्य 16 नवंबर को सायं 07.29 पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में सूर्य की स्थिति बेहतर मानी जाती है. सूर्य अपनी कमजोर स्थिति से बाहर आ जायेंगे. सूर्य यहाँ बुध और शुक्र के साथ हो जायेंगे. इन पर मंगल और बृहस्पति का प्रभाव भी रहेगा. इस संयोग और परिवर्तन के प्रभाव मिले जुले होंगे. इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा.
सूर्य के राशि परिवर्तन का अलग अलग राशियों पर प्रभाव
मेष
स्वास्थ्य पर ध्यान दें
क्रोध करके रिश्तों को न बिगाड़ें
वृष
आंखों और हड्डियों की समस्या से बचें
वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें
मिथुन
करियर में लाभ की स्थितियां बनेंगी
रुके हुए काम पूरे होंगे
कर्क
धन लाभ और स्थान परिवर्तन में सफलता मिलेगी
परन्तु खान पान और स्वास्थ्य का ध्यान रखें
सिंह
नजदीकी रिश्तों में समस्या हो सकती है
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
कन्या
धन और संपत्ति प्राप्ति के योग बन रहे हैं
लाभदायक स्थान परिवर्तन हो सकता है
तुला
करियर में बड़ी सफलता के योग हैं
स्वास्थ्य की समस्याओं और कर्ज से छुटकारा मिलेगा
वृश्चिक
महत्वपूर्ण काम, लापरवाही के कारण रुक सकते हैं
क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें
धनु
काफी दौड़ भाग और मेहनत करनी पड़ेगी
व्यर्थ के तनाव से बचाव करें
मकर
आकस्मिक धन का लाभ होगा
करियर में नए अवसर मिल सकते हैं
कुम्भ
करियर में कोई नयी शुरुआत हो सकती है
वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें शत्रु और विरोधी परास्त होंगे
मीन
शिक्षा और करियर में रुकावट आ सकती है
व्यर्थ का तनाव बढ़ सकता है.