Vastu Tips For Mirror: घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं आईना, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Vastu Tips For Mirror: लोग आमतौर पर घर में आईना लगाते समय दिशा और जगह का ध्यान नहीं रख पाते. जिसका बुरा असर उनकी जिंदगी पर पड़ता है. ऐसे में हम वास्तु के हिसाब से आईना लगाने की सही जगह और सही दिशा के बारे में बताने जा रहे हैं.

Vastu Tips For Mirror
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • गलत दिशा में आईना लगाने से होता है नुकसान

वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें घर बनाने से लेकर घर में रखी वस्तुओं की जगह और दिशाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है. ऐसा कहा गया है कि जो व्यक्ति वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर घर बनाता है या घर में चीजों को रखता है उसकी जिंदगी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. घर में सुख समृद्धि का वास होता है और घर से नेगेटिव एनर्जी दूर होकर पॉजिटिव एनर्जी आकर्षित होती है. हालांकि कई लोग इसे नहीं मानते लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि आप इसे माने या न माने लेकिन इसका प्रभाव जरूर पड़ता है. कई बार जाने अनजाने में कोई वस्तु आपने वास्तु के हिसाब से सही जगह रख दी तो उसका पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा वहीं गलत जगह रख दी तो नेगेटिव प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में आज हम जानेंगे आईना के बारे में. आईना हमारे दिनचर्या में शामिल होता है. हम दिन में कई बार अपना चेहरा देखने के लिए आइना का इस्तेमाल करते हैं. अगर आईना फिक्स वाला नहीं है तो चेहरा देख कर लोग कहीं भी रख देते हैं. और अगर फिक्स वाला है तो वह घर की किस दिशा में लगा हुआ है यह काफी महत्व रखता है. ऐसे में हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार बता रहे हैं कि आईना घर की किस दिशा में रखना चाहिए और किस दिशा में नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि आइना को कहां लगाना शुभ रहेगा और कहां अशुभ.

आईना लगाने के समय जगह का रखें ध्यान 

लोग आमतौर पर जहां मन करता है या जहां खाली जगह दिखता है वहां आईना लगा देते हैं. लेकिन इस सबके बीच वो वास्तु का ध्यान नहीं रख पाते. वास्तु की माने तो बेडरूम में अगर आईना है तो यह ध्यान रखें कि उसको ऐसे लगाएं कि सोते समय आईने में शरीर न दिखे. ऐसा माना गया है कि अगर आईने में शरीर का कोई अंग दिखता है तो इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी रहती है. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि रात को सोने से पहले आईने को कपड़े से ढक दें. ऐसा नहीं करना नेगेटिव एनर्जी को आमंत्रित करना है. इसके अलावा कभी किचन में आईना न रखना चाहिए और न ही लगाना चाहिए. आईना खरीदते समय ध्यान रखें कि टूटा-फूटा आईना, अंडाकार डिजाइन का आईना न खरीदें. 

इस दिशा को माना गया है और अशुभ 

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर में सुख समृद्धि चाहते हैं तो आईने को उत्तर, पूर्व या पूर्वोत्तर की दिशा में लगाएं. और अगर धन में वृद्धि चाहते हैं तो गोलाकार आईना तिजोरी या आलमीरा के सामने लगाएं. अगर बात करें अशुभ दिशा की तो भूलकर भी घर की दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में आईना न लगाएं. ऐसे करने से घर के सदस्यों में मनमुटाव बढ़ जाता है और नेगेटिव एनर्जी आकर्षित होती है.

 

Read more!

RECOMMENDED