Vastu Tips for Shami Plant: शमी के पौधे को घर में लगाने से नहीं रहेगी धन दौलत की कमी, बस रखना होगा इन बातों का विशेष ख्याल

Vastu Tips for Shami Plant: वास्तु शास्त्र में शमी के पौधे को पवित्र और शुभ फलदायी बताया गया है. ऐसा कहा गया है कि जो व्यक्ति रोज शमी के पौधे की विधि विधान से पूजा अर्चना करता है उसकी जिंदगी में तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं और धन दौलत की कमी नहीं रहती.

Vastu Tips For Shami plant
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • शमी का पौधा लगाते समय दिशा और दिन का रखें ध्यान
  • वास्तु में शमी को तुलसी जितना ही बताया गया है पवित्र 

धन की इच्छा किसे नहीं है. लोग पूरी जिंदगी धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कुछ लोगों को सफलता मिल जाती है लेकिन वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो लगातार दिन रात मेहनत करने के बाद भी मनचाही दौलत नहीं पा पाते. वहीं कुछ उदाहरण ऐसे भी देखने को मिलते हैं कि बिना बहुत ज्यादा मेहनत किए ही किसी व्यक्ति को ढेर सारा धन मिलता जाता है और उसकी जिंदगी खुशहाली पूर्वक बीतती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो इसके पीछे वास्तु का भी बहुत बड़ा हाथ होता है. अगर वास्तु दोष लगा है तो लाख उपाय के बाद भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर पाता. अगर वास्तु सही है तो फिर कम मेहनत में भी व्यक्ति आगे बढ़ता जाता है. ऐसे में हम आपको वास्तु के अनुसार एक पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको घर के बाहर लगाने से व्यक्ति के जिंदगी में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो सकती है. 

शमी का पौधा 

वास्तु शास्त्र में शमी के पौधे को शनि देव और भगवान शंकर का प्रिय पौधा माना गया है. हिन्दू धर्म में इस पौधे को विशेष मान्यता दी गई है. ऐसा माना गया है कि इसको लगाने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होकर पॉजिटिव एनर्जी आनी शुरू हो जाती है. घर में सुख समृद्धि बढ़ जाती है और घर के सभी सदस्य खुश रहने लगते हैं. व्यक्ति अपनी जिंदगी में तरक्की करने लगता है और विवाह से जुड़ी बाधाएं भी समाप्त हो जाती है. कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति पर शनि साढ़े साती और शनि ढैया चल रही हो उसे विशेष कर शमी पौधे की पूजा करनी चाहिए. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इसको कहां लगाया जाए और किन बातों का विशेष ख्याल रखा जाए. 

कहां और कैसे लगाएं शमी का पौधा

चूंकि शनि देव को शमी का पौधा प्रिय है तो कोशिश करें कि शनिवार को ही लगाएं. अगर जगह की बात करें तो पौधे को घर के बाहर मेन गेट के बायीं ओर लगाएं. अगर मेन गेट के पास जगह नहीं है तो इसे छत पर भी लगाया जा सकता है. लेकिन छत पर लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें. बता दें कि शमी के पौधे को दक्षिण दिशा, पूर्व दिशा और ईशान कोण में लगाना शुभ माना गया है.

घर में तुलसी का है पौधा तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकती है धन की हानि

इन बातों का रखें विशेष ख्याल

अगर शमी का पौधा आप लगाते हैं तो कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. हर शाम को शमी पौधे के नीचे दीपक जरूर जलाएं और कोशिश करें की विधि विधान से पूजा अर्चना भी रोज करें. स्नान करने से पहले याद से शमी के पौधे में जल जरूर चढ़ाएं और पौधे के पास गंदगी जमा न होने दें. हिंदू धर्म में तुलसी को जितना पवित्र और शुभ फल देने वाला माना गया है वैसे ही शमी के पौधे को भी पवित्र और शुभ फलदायी माना गया है. मान्यता है कि किसी शुभ काम के लिए जा रहे हैं तो शमी का दर्शन जरूर करके जाएं. इससे बिगड़ता काम भी बन जाता है.
 

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED