अगर सपने में दिख जाए ये सांप तो रातों रात बदल सकती है किस्मत

क्या आपने कभी सांप का सपना देखा है और डर गए हैं? क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की कि यह सपना आपको क्या संकेत देना चाहता है. वैसे तो कहा जाता है शुभ सपने बताने नहीं चाहिए और बुरे सपनों की चर्चा करनी चाहिए. जब कोई इंसान सांप के बारे में सपने देखता है तो इसका क्या मतलब होता है. चलिए जानते हैं.

sapne me Saanp Dekhne ka matlab
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है.
  • हिन्दू धर्म में सांप पूजनीय माना जाता है

आप भी हर रोज कोई न कोई सपना जरूर देखते होंगे. कई बार सपने इतने खूबसूरत होते हैं कि हम उसके सच होने की तमन्ना कर बैठते हैं. लेकिन कई बार यही सपने आपकी रातों की नींद हराम कर देते हैं. क्या आपने सपने में कभी सांप देखा है. जाहिर है कई बार देखा होगा. लेकिन सपने में सांप देखना कई बार शुभ भी होता है और कई बार अशुभ भी. आइए जानते हैं कौन सा सांप किस तरह दिखे तो आपके लिए शुभ संकेत होगा.

  • हिंदू धर्म में सांपों की पूजा की जाती है. हालांकि, अगर आप अपने सपने में भगवान विष्णु के शेष नाग को देखते हैं, तो समझ लीजिए आपकी किस्मत बदलने वाली है. 

  • सपने में सांप का फन फैला हुआ होना नकारात्मकता को दर्शाता है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपकी जान को खतरा है. यह आपको किसी चीज या किसी व्यक्ति के बारे में सावधान होने के संकेत भी देता है.

  • अगर आप सांप को काटते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आप चुनौतियों से परेशान हो रहे हैं और कमजोर महसूस कर रहे हैं.

  • सपने में सांप को पकड़ने का अर्थ है आपको धन संपत्ति मिलेगी और परेशानियां दूर हो जाएंगी.

  • अगर सपने में सांप केंचुली बदल रहा है तो इसका मतलब है जल्द ही आपके जीवन में अच्छा परिवर्तन होने वाला है.

  • अगर आप सपने में मरे हुए सांप को देखते हैं तो समझ लीजिए आपके जीवन से सारी परेशानियां दूर होने वाली हैं.

  • अगर आप सपने में सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देख रहे हैं तो इसका मतलब है आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूर्ण होने वाली है. आपको भगवान महादेव का आशीर्वाद मिलने वाला है.

  • अगर आपके सपने में भूरे रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आप पर मां लक्ष्मी प्रसन्न हैं और आपको अचानक बहुत ज्यादा धन लाभ होने वाला है.

  • इसके अलावा पितृ दोष से प्रभावित लोगों को सांपों के बारे में बार-बार सपने आ सकते हैं. इसलिए व्यक्ति को अपने पितरों को प्रसन्न और शांत करना चाहिए.

  • जब किसी की कुंडली में राहु और केतु के बीच सभी सात ग्रह आ जाते हैं, तो व्यक्ति काल सर्प दोष से पीड़ित होता है. सांपों के बार-बार आने वाले सपने भी किसी व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष का संकेत दे सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED