शनि के हर परिवर्तन का राशियों पर गहरा असर पड़ता है. शनि देव 15 नवम्बर को मार्गी हो गये हैं. इसके पहले शनि वक्री होकर कुम्भ राशि में विद्यमान थे. अब शनि के मार्गी होने से शनि ज्यादा शक्तिशाली हो गये हैं. इसके राजनैतिक और सामजिक परिणाम काफी ज्यादा होंगे.