इस Video में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे शरीर के तिलों के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार लाल तिल संपन्नता और दुर्भाग्य दोनों का प्रतीक होता है. अगर यह चेहरे पर हो वैवाहिक जीवन और पारिवारिक जीवन में दुर्भाग्य लाता है. अगर यह बाहों पर हो तो आर्थिक मजबूती लाता है. अगर यह सीने पर हो तो व्यक्ति विदेश जाता है और खूब धन कमाता है.
In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the meaning of red mole on body.