इस वर्ष रिश्तों में धीरे धीरे सुधार होगा. पुराने रिश्तों के ठीक होने और जुड़ने के योग हैं. विवाह और संतान के उत्तम योग वर्ष के आरम्भ और अंत में बनेंगे जीवनसाथी के सहयोग से मुश्किलें कम होती जाएंगी. हर मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें.